गर्मी ऐसी की बादल से बेहोश हो कर नीचे गिर रहे हैं हजारों पक्षी, पशुओं की हालत भी खराब, लगातर बचाव का काम जारी
भारत के गुजरात के अहमदाबाद में अचानक हजारों चिड़ियां आसमान से नीचे गिरे नजर आए. एनिमल रेस्क्यूअर्स ने इन्हें बचाया और उन्हें ड्रॉप्स से पानी पिलाया. यहां हर दिन तापमान चालीस से पार जा रहा है. ऐसे में पक्षियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बेहोश होने वाली चिड़ियों में चील से लेकर कांउटर भी शामिल है. ये तो रही आसमान में उड़ने वाली चिड़ियों के बारे में. इनके अलावा सड़कों पर रहने वाले कुत्ते और बिल्लियों का भी हाल बेहाल है.
भारत के इस हिस्से में ऐसी भीषण गर्मी पड़ रही है कि सारे नदी और तालाब सूख गए हैं. इनसे ही जानवरों की प्यास बुझती है. लेकिन अब इतनी गर्मी पड़ रही है कि तालाब नाले सूख गए हैं और इन पक्षियों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा.
ऐसे पक्षियों को बचाने के लिए कई लोग सामने आए हैं. वो पक्षियों को उठाकर उनका इलाज कर रहे हैं. पक्षियों को ड्रॉप्स के जरिये पानी पिलाया जा रहा है. मनोज भावसार, जो कई दशकों से जानवरों के बचाव के लिए काम कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि ये साल सबसे बुरा है. गर्मी इतनी ज्यादा है कि नदी-नाले सूख गए हैं. हर बार से 10 गुना ज्यादा पक्षियों को यहां बेहोश पाया जा रहा है.