फिर बढ़े एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए अब कितना लगेगा सिलेंडर भराने के लिए पैसा
घरेलू सिलेंडर के दाम में एक बार फिर इजाफा कर दिया गया है. यही नहीं, घरेलू गैस के साथ-साथ कमर्शियल गैस के दाम में भी बढ़ाए गए हैं. आज यानी 19 मई को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर में 8 रुपये का इजाफा किया गया है.
इस बढ़ोत्तरी के साथ अब पूरे देश में घरेलू गैस के दाम 1000 रुपये के पार हो गये हैं. देश की राजधानी दिल्ली में इस साल घरेलू गैस सिलेंडर के दाम करीब 800 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया है.
19 मई को घरेलू और कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा किया गया है. इसी के साथ करीब-करीब पूरे देश में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1000 रुपये पार कर गये हैं. नहीं, कमर्शिया गैस के दाम बढ़ने से एक बार फिर होटलों और रेस्टोरेंट में खाना महंगा हो जाएदा. बात करें चार महानगरों की तो चारो महानगरों में घरेलू गैस के दाम 1000 रुपये पार कर गए हैं.
दिल्ली में घरेलू गैस के दाम में इजाफे के बाद इसकी कीमत 1003 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएंगी. वहीं कमर्शियल सिलेंडर 2354 रुपये प्रति सिलेंडर हो जाएंगा. कोलकाता में घरेलू गैस अब 1029 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से मिलेगा. जबकि, कमर्शियल सिलेंडर 2454 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा. मुंबई में आज से रसोई गैस की कीमत 1002.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी, जबकि कमर्शियल सिलेंडर 2306 रुपये प्रति सिलेंडर के भाव से मिलेगा. और चेन्नई में घरेलू रसोई गैस 1018.50 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा, और कमर्शियल सिलेंडर 2507 रुपये प्रति सिलेंडर.