• National
  • अजब गजब- 8 सालों तक शरीर में बिना किसी कपड़ो के पेड़ से बंधा रहा युवक, मिली अब आजादी, पढ़े पूरी खबर

अजब गजब- 8 सालों तक शरीर में बिना किसी कपड़ो के पेड़ से बंधा रहा युवक, मिली अब आजादी, पढ़े पूरी खबर

3 years ago
428

गुजरात के राजकोट जिले के बोटाद तालुका में 22 साल के एक युवक महेश बीते आठ सालों से एक पेड़ से बंधे हुए अपना जीवन बिता रहा है।हालांक‍ि एक सामाजिक कार्यकर्ता के प्रयासों की के कारण अब महेश को जल्द ही अपना जीवन खुशी-ख़ुशी बिताने का मौका मिल सकता है। बताया जा रहा है कि 22 साल के महेश का व्‍यहार आठ साल पहले अचानक उग्र हो गया। उसने दूसरों के साथ हिंसक व्यवहार करना शुरू कर दिया था। 8 साल पहले हर क‍िसी को मारना, उस पर पत्‍थर फेंकना ये सब उसकी आदत में शुमार हो गया। ऐसे में गरीबी से त्रस्त झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले महेश के परिवार ने उसको नग्न अवस्था में पेड़ से बांध दिया।

स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार महेश मानसिक रूप से बीमार है। इसके चलते वह हिंसक हो जाता है। ऐसे में अगर कोई उसके पास जाता है तो वह पथराव शुरू कर देता है। उन्‍होंने कहा क‍ि हम बहुत गरीब हैं और उसके इलाज या उसे कहीं भी रखने के लिए हमारे पास कोई संसाधन नहीं है। तो हमने उसे एक पेड़ से जंजीर से बांधकर रखना है।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़