इस बैंक के ग्राहक ध्यान दें! बैंक ने अपने कई सर्विसेज के चार्ज में की बढ़ोतरी, खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे
पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है. अब बैंक की कुछ सर्विस का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को ज्यादा पैसे का भुगतान करना पड़ेगा. बैंक ने अपनी जरूरी सर्विसेज NEFT और RTGS पर लगने वाले चार्ज में बढ़ोतरी की है. बैंक की यह बढ़ोतरी 20 मई 2022 से लागू हो चुकी है.
ग्राहको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से RTGS सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. अब बैंक ऑनलाइन RTGS पर 24 रुपये और ऑफलाइन RTGS पर 24.50 रुपये शुल्क लेगा. पहले बैंक द्वारा केवल 20 रुपये RTGS शुल्क लिया जाता था. वहीं 5 लाख रुपये से अधिक के RTGS पर पहले आपको 40 रुपये शुल्क देना होता था. अब आपको 49.50 ऑफलाइन मोड पर और 49 रुपये ऑनलाइन मोड पर देना होगा.
बैंक ने अपने RTGS के नियमों में भी बदलाव कर दिया है. अगर आप पीएनबी के सेविंग खाताधारक हैं तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं पीएनबी के सेविंग अकाउंट में NEFT के पैसे ट्रांसफर करने के बजाय और लेन देन पर आपको शुल्क देना होगा. 10 हजार रुपये से अधिक के NEFT पर आपको 2 रुपये के बजाय 2.25 रुपये देने होंगे. वहीं ऑनलाइन मोड पर 1.75 रुपये देना होगा.
वहीं 10 हजार रुपये से अधिक और 1 लाख रुपये के लेन देन तक आपको 4 रुपये के बजाय 4.75 रुपये ऑफलाइन मोड पर और 4.25 रुपये ऑनलाइन मोड पर देना होगा. वहीं 1 से 2 लाख रुपये पर 14 रुपये के बजाय 14.75 लाख रुपये और ऑनलाइन लेन देन पर 14.25 रुपये का शुल्क देना पड़ता है. वहीं 2 लाख रुपये से अधिक के NEFT पर आपको 24.75 लाख रुपये का शुल्क देना होगा.