क्या आप भी वेकेशन में बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो घरेलू फ्लाइट्स पर मिलेगी 2,000 रुपये की छूट, पढ़े पूरी खबर
3 years ago
211
0
यदि आप भी गर्मियों की छुट्टियों में परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इस ऑफर का स्पेशल लाभ मिलेगा. तो चलिए हम आपको SBI के स्पेशल प्लान के बारे में बताते हैं. इसके साथ ही आपको इस प्लान का लाभ उठाने के प्रोसेस के बारे में भी बताते हैं-
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि इस समय सीजन अपने बैग पैक करके आप 2000 रुपये तक की छूट घरेलू फ्लाइट्स में प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आप एसबीआई का योनो मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
ऐसे प्राप्त करें डिस्काउंट-
इसके लिए सबसे पहले आप एसबीआई (SBI) के योनो ऐप पर विजिट करें.
इसमें जाकर Domestic Flight ऑप्शन क्लिक करें.
इसके बाद बुकिंग करते वक्त स्पेशल कूपन कोड TCSBIYONOD/SOTCSBHIYONOD फिल करें. आपको 2000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी.