■झारखंड : राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच की मासिक गोष्ठि
3 years ago
172
0
राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच झारखंड इकाई द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी नरेश नाज़ के आथित्य में विगत दिनों संपन्न हुई.
प्रदेश अध्यक्ष संगीता सहाय की अध्य्क्षता में मुख्य अतिथि एम एस जग्गी थे.
संचालन निर्मला कर्ण और धन्यवाद ज्ञापन रेणु बाला धार ने किया.
इस अवसर पर रिम्मी वर्मा, सुनीता अग्रवाल, सुनीता श्रीवास्तव, गीता चौबे गूंज,रंजना वर्मा उन्मुक्त, रुणा रश्मि दीप्त,मुनमुन ढाली,उमा सिन्हा, बिंदु प्रसाद रिद्धिमा, सरोज गर्ग,कल्याणी झा,रेणु झा,रेणु बाला धार,मंजुला सिन्हा, पुष्पा पांडे,कविता रानी,निर्मला कर्ण,संगीत सहाय और एम एस जग्गी ने अपनी रचनाओं का पाठ करते हुए काव्यात्मक गोष्ठी को ऊंचाई प्रदान की●
■■■ ■■■