19 साल पुराने मानव तस्करी केस में गायक दलेर मेहंदी को मिली 2 साल की सजा…
19 साल पुराने मानव तस्करी मामले में गायक दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा को पटियाला कोर्ट ने बरकरार रखते हुए जेल भेजा गया.
2003 में सदर थाना पुलिस ने बलमेड़ा कस्बे के बक्शीश सिंह की शिकायत पर दलेर मेहंदी,उनके भाई शमशेर मेहंदी,ध्यान सिंह और बुलबुल मेहता के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर 20 लाख रुपये लेने का केस दर्ज किया था.
15 साल सुनवाई के बाद 2018 में पटियाला की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी.
3 साल से कम की सजा होने के कारण गायक दलेर मेहंदी को उसी वक़्त जमानत मिल गई थी.
बुलबुल मेहता को बरी कर दिया गया था. शमशेर सिंह और ध्यान सिंह की मौत हो चुकी है.
गायक दलेर महेंदी ‘मेहंदी म्यूजिकल शो’ के लिए 1998 और 1999 में अमेरिका गए थे. उनके साथ अमेरिका गए कुछ लोग लौटे ही नहीं, इसमें एक अभिनेत्री भी थी और 2-3 लड़कियां.
1999 में दोनों भाई अमेरिका गए और वहां तीनों को छोड़कर चले आये. दलेर महेंदी ने काफी पैसा भी लिया था.
इसी केस के लिए 14 जुलाई 2022 को पटियाला के एडिशनल सेशन जज एच एस गरेवाल ने दलेर मेहंदी की याचिका को खारिज कर दिया●
【 ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ न्यूज़ डेस्क सवांददाता 】
●●●●● ●●●●●