⛔ पंजाब आसपास •गायक दलेर मेंहदी की सजा सस्पेंड करने की मांग पंजाब – हरियाणा हाईकोर्ट ने मंजूर की.
2 years ago
182
0
पंजाब : पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद गायक दलेर मेंहदी की सजा सस्पेंड करने की मांग पंजाब – हरियाणा हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली है.
ज्ञात हो कि 2003 में दलेर मेंहदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर मानव तस्करी करने का आरोप लगा था. इस मामले में पटियाला के ज्युडीशियल मजिस्ट्रेट ने 16 मार्च 2018 को धोखाधड़ी का आरोप ठहराते हुए 2 वर्ष की सजा सुनाई थी. 14 जुलाई 2022 को एडिशनल सेशन जज ने सजा को बरकरार रखा था.
19 साल पुराने मानव तस्करी के इस मामले तब से दलेर मेहंदी पटियाला जेल में बंद हैं.
[ •’ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ पंजाब प्रतिनिधि ]
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖