बड़ी खबर- छत्तीसगढ़ प्रदेश में 66 ट्रेन कैंसिल, यात्री यहां देखें कैंसिल ट्रेन की लिस्ट, नवरात्रि के समय उठानी पड़ेगी परेशानी, पढ़े पूरी खबर
रेलवे ने अचानक 66 ट्रेन कैंसिल कर दी है. 22 से 1 अक्टूबर के बीच अलग-अलग तारीखों में ये सभी ट्रेन प्रभावित होगी. इसके लिए बिलासपुर रेलवे मंडल ने आदेश जारी कर दिया है.
मंगलवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन ने आदेश जारी किया है. ट्रेन रद्द करने के पीछे रेलवे ने वजह भी बताई है. रेलवे का कहना है कि रायगढ़- झारसुगुड़ा सेक्शन के ईब स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम 22 से 29 सितंबर तक किया जाएगा इस लिए 8 दिन के लिए ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
आजाद हिंद एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर, टाटा इतवारी 22 से 1 अक्टूबर, हावड़ा मुंबई मेल 21 से 28 सितंबर, टाटा बिलासपुर 21 से 29 सितंबर, गीतांजलि 21 से 29 सितंबर, शालीमार 21 से 28 सितंबर, साउथ बिहार 21 से 29 सितंबर, हावड़ा मुंबई दूरंतो 23 से 29 सितंबर, हावड़ा पुणे 22 से 1 अक्टूबर, हटिया पुणे 23 से 28 सितंबर, भुवनेश्वर एलटीटी 22 से 1 अक्टूबर, सिकंदराबाद 24 से 30 सितंबर, सांतरागाछी से पुणे 24 सितंबर और पुणे से सांतरागाछी 26 सितंबर,पोरबंदर शालीमार 21 सितंबर से 1 अक्टूबर,ओखा शालीमार 25 सितंबर और शालीमार – ओखा 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
भुज-शालीमार 27 सितंबर को कैंसिल
वहीं मालदा- सूरत 24 सितंबर और सूरत से मालदा 26 सितंबर को रद्द रहेगी. शालीमार एलटीटी 21 से 30 सितंबर, शालीमार भुज 24 सितंबर और भुज-शालीमार 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी. नांदेड सांतरागाछी 25 सितंबर और सांतरागाछी 28 सितंबर को कैंसिल रहेगी. कामाख्या एलटीटी 24 सितंबर और एलटीटी-कामाख्या 27 सितंबर को रद्द रहेगी. बिलासपुर पटना 23 सितंबर और पटना बिलासपुर 25 सितंबर को रद्द रहेगी. हावड़ा शिर्डी 22 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी और शिरडी से हावड़ा 24 और 1 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
शालीमार उदयपुर 25 सितंबर को कैंसिल
इसी के साथ हटिया दुर्ग 22 से 30 सितंबर, उदयपुर शालीमार 24 सितंबर और शालीमार उदयपुर 25 सितंबर को कैंसिल रहेगी. हैदराबाद रक्सौल 22 सितंबर और रक्सौल से हैदराबाद 25 सितंबर को रद्द रहेगी. रानी कमलापति 21 और 28 सितंबर, पोरबंदर सांतरागाछी 23 सितंबर, एलटीटी शालीमार 23 से 29 सितंबर, पूरी एलटीटी एक्सप्रेस 27 सितंबर और एलटीटी से पूरी 29 सितंबर को रद्द रहेगी इसके लावा विशाखापट्टनम अमृतसर एक्सप्रेस 23 से 28 सितंबर तक कैंसिल रहेगी.
[ ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ न्यूज़ रूम से संवाददाता ]