▪️ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले सीजेआई होंगे.. पिता के बाद बेटा चीफ जस्टिस…
2 years ago
255
0
[छत्तीसगढ़ आसपास न्यूज़] : जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले चीफ जस्टिस होंगे. देश के 50वें सीजेआई जस्टिस चंद्रचूड़ 9 नवम्बर को पद की शपथ लेंगे. वर्तमान सीजेआई यूयू ललित का कार्यकाल 8 नवम्बर को समाप्त हो रहा है.
चीफ जस्टिस यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के लिए वरिष्ठता के अनुसार जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नाम नामित करने वाला पत्र सौंपा.
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल दो वर्ष याने 10 नवम्बर 2024 तक होगा.
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के पिता वाईवी चंद्रचूड़ देश के 16वें चीफ जस्टिस [ 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 ] सीजेआई रहे थे.
चंद्रचूड़ पहले ऐसे पिता – पुत्र हैं, जो सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पद तक पहुंचे हैं.
▪️▪️▪️▪️▪️▪️