▪️ झारखंड आसपास : महिला काव्य मंच पूर्वी इकाई द्वारा गोष्ठी…
[सुनीता अग्रवाल, रांची] : महिला काव्य मंच झारखंड पूर्वी इकाई की अक्टूबर माह की गोष्ठी डॉ आकांक्षा चौधरी के आवास पर अत्यंत सफलतापूर्वक आयोजित की गई ।
मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सारिका भूषण के द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वागत संबोधन हुआ। मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कौर ‘नीलम’ ने मां शारदे को माल्यार्पण एवं सदस्याओं को आशीर्वचन देकर गोष्ठी की शुरुआत की ।
सुनीता अग्रवाल के गणेश वंदना और सरोज गर्ग की सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चारण से गोष्ठी का शुभारंभ हुआ । गोष्ठी में सारिका भूषण, डॉ सुरेंद्र कौर ‘नीलम’, रेणु मिश्रा, मंजुला सिन्हा, रेणु झा, आकांक्षा चौधरी, रेखा जैन, संध्या चौधरी ‘उर्वशी’, मधुमिता साहा, सुनीता अग्रवाल, सोनल थेपड़ा, रेनू बाला धार,रश्मि सिन्हा, ऋतुराज वर्षा, बिंदु प्रसाद ‘रिद्धिमा’, अनुराधा सिंह, कल्याणी झा ‘कनक’, अनुपम श्री, प्रतिभा सिंह और सरोज गर्ग ‘रत्नप्रभा’ ने अपनी -अपनी कविताओं ,ग़ज़लों और छंदों के पाठ से अद्भुत समा बांध दिया ।
गोष्ठी का संचालन प्रतिभा सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रेनू झा जी ने किया । अंत में सभी ने एक -दूसरे को दीपों के उत्सव दीपावली की शुभकामनाएं दी ।
🟥🟥🟥🟥🟥