माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर माशूकउद्दीन के 2 मंजिला घर को किया गया ध्वस्त… प्रयागराज उत्तरप्रदेश से ‘ छत्तीसगढ़ आसपास ‘ के पॉलिटिकल एडिटर संजय कुमार की रिपोर्ट..
प्रयागराज उत्तरप्रदेश : इस वक्त अतीक अहमद व उसके परिवारीजन तथा गुर्गों पर आफत थमने का नाम ही नही ले रही है.माफिया अतीक अहमद यूपी का नामचीन माफियाओं का सरगना माना जाता है.प्रयागराज में घटी गोलीकांड घटना जिसमे उमेश पाल व उनके सरकारी दो गनरों की हत्या की गई थी.उसके बाद से यूपी फ़ायरब्राण्ड सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करने का फरमान सुनाया तो उनका बुलडोजर माफिया के रिश्तेदारों व संबंधित गुर्गों के घर गिराये जाने लगे हैं.बीते दिन एनकाउंटर करने वाले इंस्पेक्टर के बेटे का हत्यारा व अतीक का खास माशुकुद्दीन के घर पर बुलडोजर चलाकर उसका घर जमीदोंज कर दिया गया है.बता दें कि जिस माशूकउद्दीन का घर ढहाया गया वह कुख्यात अपराधी है,उसके खिलाफ कई थानों में हत्या,लूटपाट व हत्या के प्रयास जैसे अन्य धाराओं में अपराध दर्ज है.
प्रयागराज के तिवारी तालाब असरौली में माशूकउद्दीन उर्फ माशूक प्रधान का दो मंजिला मकान शुक्रवार शाम को बुलडोजर से जमीदोज कर दिया गया.मकान ढहाने में तकरीबन 5 घण्टे लगे.इस दौरान माशूक के परिवारीजन इसका पुरजोर विरोध भी किया जिसे मौके पर उपस्थित पुलिस व पीएसी बल ने उसे वहां से हटा दिया. लगभग 400 वर्गमीटर में बने मकान की कीमत पांच करोड़ से अधिक की बताई जा रही है.शिकायत यह है कि मकान का नक्सा पास नही था और रंगदारी से यह मकान बना था.दूसरा आरोप यह भी है कि उक्त मकान का मालिक अतीक अहमद गैंग का फाइनेंसर भी था.मकान एअर फोर्स की जमीन पर बना हुआ है.प्रयागराज विकास प्राधिकरण(पीडीए)के सचिव की बात माने तो उनका कहना है कि,मकान ढहाने का आदेश अक्टूबर 2022 में पारित कर दिया गया था.फोर्स उपलब्ध न होने के कारण उस समय कार्रवाई नही की जा सकी थी.28 फरवरी को पीडीए ने इस अवैध निर्माण को ढहाने का आदेश जारी किया और यह कार्रवाई की गई है.
जब परिवारी जन ने इसका विरोध किया तो उन्हें बताया गया कि इसका नक्शा पास न होने की वजह से इसे ध्वस्त किया जा रहा है,हालांकि माशूक के रिश्तेदारोँ व परिवार जनों ने जब मकान के संबंधित कागजात दिखाने लगे तो उसमें नक्शा पास होने का कागजात नही था.विरोध इतना हुआ कि उनमें से तीन लोग जेसीबी के आगे लेटने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस बलों ने उन्हें वहां से हटा दिया.बाद में परिवारजनों ने स्वतः घर मे रखा सामान हटाने लगे और मकान का ध्वस्तीकरण किया जा सका.
मानचित्र पास न होने के कारण यह कार्रवाई की गई है.जब मकान की नींव डाली गई थी,उसी समय नोटिस दिया गया था.पक्ष रखने के लिए उनको बुलाया गया समय दिया गया लेकिन अपना पक्ष रखने मालिकान कार्यालय नही आये.- अजीत सिंह ,सचिव पीडीए.
*
पुलिस का आरोप –
पुलिस का आरोप है कि कुख्यात अपराधी माशूक का संबन्ध माफिया अतीक अहमद से है.वह अतीक गैंग के लिए आर्थिक मदद करने का काम करता है.यह भी तथ्य सामने आया कि,किसी बात को लेकर अतीक से उसकी कहासुनी हुई तो वह उससे अलग हुआ लेकिन बाद में वे दोनों एक हो गए.पुलिस ने यह भी कहा कि,माशूकउद्दीन 59 वर्ष का है उसके नौ बेटे जिसमे 8 मुकदमे दर्ज हैं.माशूक के बेटों पर भी गुनाह के जो दाग हैं उनमें से 40 वर्षीय बेटे आशजमन के खिलाफ 11,तीसरे बेटे 35 वर्षीय शाह फाहेद के खिलाफ पांच और 33 वर्षीय शाह फैशल के खिलाफ दो और 30 वर्षीय शाह सउद पर पांच मुकदमे दर्ज हैं.
माशूक के दो मार्किट व शॉपिंग मॉल भी हैं जो पीडीए की रडार पर हैं.इन्हें भी दमीदोज किये जाने की खबर है इन्हें भी ढहाया जाएगा.माफिया का फाइनेंसर रंगदारी से इतनी रकम जुटा चुका है कि यह शहर के धनाढ्यों में शुमार है.पीडीए ने कहा कि सभी मकानों व शॉपिंग मालों का नक्शा पास कराए बगैर निर्माण किया गया है जिसकी नोटिस जारी की गई है लेकिन जबाब नही मिलने से उन सभी निर्माणों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है.
बाबा के बुलडोजर की चर्चा पूरे शहर ही नही बल्कि आसपास के क्षेत्रों व पूरे प्रदेश में हो रही है.आमजनों की माने तो इस कारवाई से आमजनता में जो खौफ माफिया को लेकर था उससे अब निजात मिलती दिख रही है.हालांकि अभी तक उन लोगों पर कोई कार्रवाई नही हो सकी है जिन लोगों ने उमेश पाल पर गोलियां बरसाईं थीं,वे अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.प्रयागराज पुलिस का कहना है कि तफशिश की जा रही है सभी जगहों व ठिकानो पर तलाश जारी है जल्द ही उनका हिसाब बिताब किया जाएगा.
🟥🟥🟥