11 वीं के छात्र ने किया कमाल, बनाई ऐसी युक्ति जिससे फलों और सब्जियों से जलता है बल्ब और फोन होता है चार्ज
हम सभी फल इसलिए खाते हैं ताकि इससे हमारे शरीर को ऊर्जा मिल सके। लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा होगा कि इन सब्जियों फलों से हम इलेक्ट्रिक एनर्जी भी जनरेट कर सकते हैं और बल्ब भी जला सकते हैं। यकीन कर पाना मुश्किल है लेकिन झारखंड के चक्रधरपुर में रहने वाले एक युवा ने यह कारनामा कर दिखाया है, जिसे देखकर लगता है कि देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।
सब्जी और फल का उपयोग कर बिजली उत्पादन कर लाइट जलाने का यह वैज्ञानिक कारनामा झारखंड पश्चिम सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर के पोटका में रहने वाले रोबिन साहनी नाम के एक युवा छात्र ने किया है। रोबिन की मानें तो वह गाजर, खीरा, हरी मिर्च, अमरूद आदि फल और सब्जियों से बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।
सब्जी और फल से बिजली उत्पादन करने वाले रोबिन साहनी के अनुसार सब्जी और फलों में भी बैटरी जैसे रासायनिक गुण मौजूद होते हैं। बस उसे भौतिक और रसायन विज्ञान की पद्धति को अपनाते हुए कॉपर और जिंक के प्लेट से कनेक्ट कर हम बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।
रोबिन साहनी ने बातचीत के दौरान बताया कि यदि गाजर से आपको बिजली बनानी है तो आप 14 पीस गाजर ले लीजिये और इसे 14-14 पीस कोपर और जिंक के प्लेट के साथ तांबे के तार से जोड़ दीजिये। ऐसा करने से गाजर एक बैटरी के रूप में बदल जाएगी, जिसमें से 5 वोल्ट की बिजली मिलेगी जिससे 3 वोल्ट की एलईडी लाइट आप आसानी से जला सकते हैं। अगर आप मोबाइल चार्ज करना चाहते हैं तो गाजर बैटरी एक पावर बैंक भी बन जाएगी।
रोबिन के आदर्श पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम है, वह उन्हीं की तरह एक साइंटिस्ट बनकर देश और दुनिया के बेहतरी के लिए कुछ करना चाहता है। रोबिन की मां भी चाहती है कि सरकार उसके बेटे की मदद करे। चक्रधरपुर के स्कूल के शिक्षक भी रोबिन की मदद करना चाहते हैं।