गुजरात आसपास
●पारुल विश्वविद्यालय में मीडिया पालिटिक्स पर वेबिनार
●मुख्य अतिथि, डॉ.सतीश पूनिया
●डॉ. सतीश पूनिया, विधायक, आमेर एवं राजस्थान प्रदेश अध्य्क्ष, भाजपा
●देश के बारे में सोचें, देश सेवा करें, तरक़्क़ी ख़ुद-ब-ख़ुद क़दम चूमती जायेगी-डॉ. सतीश पूनिया
गुजरात । बड़ोदरा । वड़ोदरा स्थित पारूल विष्वविद्यालय में संचालित फेकल्टी ऑफ आर्टस, पारूल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्टस के तहत संचालित डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन की आरे से मीडिया एवं पॉलिटिक्स पर ऑनलाईन वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार के मुख्य अतिथि देष के जाने माने राजनीतिज्ञ, आमेर से विधायक एवं राजस्थान प्रदेष भाजपा के अध्यक्ष डॉ. सतीष पूनिया ने बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।
वेबीनार में डॉ. पूनिया ने पिछले कई दषकों में मीडिया एवं राजनीति में आए बदलाव, राजनीतिक शुचिता में मीडिया की भूमिका, मीडिया एवं राजनीति दोनों एक साथ मिलकर कैसे कार्य करें जिससे कि आमजन का भला हो एवं देष का विकास हो सके। उन्होंने आजादी से लेकर अब तक के राजनीतिक परिदृष्य एवं मीडिया में हो रहे परिवर्तनो ंपर विस्तार से प्रकाष डाला। उन्होंने मीडिया एवं राजनीति को एक दूसरे का पूरक बताया। उन्होंने विधायिका, पत्रकारिता की लोकतंत्र एवं देष के विकास में भूमिका पर प्रकाष डाला। वहीं दूसरी ओर सोषल मीडिया के खतरों से भी प्रतिभागियों को रूबरू करवाया। इसके साथ ही उन्होंने युवा, पत्रकार एवं सभी प्रतिभागियों को सफलता का मंत्र देते हुये कहा कि देष के बारे में सोचे, देष सेवा करें तरक्की खुद ब खुद कदम चूमती जाएगी।
इस अवसर पर पारूल विष्विद्यालय के डीन, फेकल्टी ऑफ आर्टस, प्रिंसिपल पारूल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्टस एवं प्रोफेसर जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन, प्रो. डॉ. रमेष कुमार रावत ने वेबीनार के आरंभ में डॉ. सतीष पूनिया का स्वागत उद्बोधन के माध्यम से स्वागत कर विस्तृत परिचय दिया एवं ऑनलाईन वेबीनार के समापन पर उनका आभार जताया। इसके साथ ही वेबीनार के संयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के लिये अजमेर से भाजपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्टकार्यकर्ता श्री स्ंाजय खंडेलवाल का भी स्वागत उद्बोधन के माध्यम से अभिनंनदन किया। वेबीनार में डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म के असिस्टेंट प्रोफेसर, अचलेंद्र कटियार, गोपी शाह सहित अनेक फेकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
[ न्यूज़ डेस्क,छत्तीसगढ़ आसपास. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]