कर्मचारी ने कलेक्टर को पानी में मिलाकर दिया जहर, विभाग में मचा हड़कंप
पुडुचेरी प्रदेश में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जिले के कलेक्टर को मीटिंग के दौरान पानी की बोतल में पानी की जगह ’जहरीला तरल पदार्थ’ दिया गया। डीएम पुरवा गर्ग के साथ हुई ये घटना के बात सभी सकते में हैं, पुरवा गर्ग एक मीटिंग ले रहे थे तभी इस घटना को अंजाम दिया गया है, जहरीला तरल पदार्थ पानी की तरह ही पारदर्शी था।
पूरी घटना कि जानकारी के पुडुचेरी के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष अधिकारी द्वारा नजदीक में स्थित डी-नगर पुलिस स्टेशन को शिकायती पत्र लिखकर सूचित किया गया है और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है। पत्र में जानकारी दी गई है कि ’6 जनवरी को करीब 11 बजकर 45 मिनट पर डीएम कार्यालय में एक ऑफिशियल मीटिंग चल रही थी उस दौरान कार्यालय के स्टाफ द्वारा डीएम को पानी की ऐसी बोतल मुहैया कराई गई, जिसमें पानी की जगह ’जहरीला तरल पदार्थ’ था, जो दिखने में पारदर्शी था।’’ साथ ही 1 लीटर की ’स्विस फ्रेश’ नाम के ब्रांड की बोतल को साथ में भेजा गया है, और आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।