





इन बैंकों ने घटाई लोन रेट, जानिए ब्याज दरों में कितने की कटौती…
Effect of Repo Rate on Loan: भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने हाल ही में कुछ दिनों पहले रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की थी, जिसके बाद एक के बाद एक बैंक अपने लोन की ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं.
इसके साथ ही एफडी की ब्याज दरों में भी कटौती जारी है. इस साल यह दूसरा मौका है जब आरबीआई ने अपने रेपो रेट में कटौती की है. इससे पहले भी आरबीआई ने (Repo Rate On Loan) फरवरी महीने में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी.
किन बैंकों ने घटाई ब्याज दरें? (Effect of Repo Rate on Loan)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. रेपो रेट में कटौती के बाद एसबीआई ने अपने लोन की ब्याज दरों में कटौती की है. एसबीआई ने अपने ईएलएलआर को 8.90 फीसदी से घटाकर 8.65 फीसदी कर दिया है.
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)
पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी ने भी रेपो रेट में कटौती के बाद अपनी लोन ब्याज दरें कम कर दी हैं. पीएनबी ने अपनी आरएलएलआर को 8.90 प्रतिशत से घटाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया है.
इंडियन बैंक
इंडियन बैंक ने भी अपनी आरबीएलआर को 9.05 प्रतिशत से घटाकर 8.70 प्रतिशत कर दिया है. नई ब्याज दरें 11 अप्रैल, 2025 से लागू हो गई हैं.
बैंक ऑफ इंडिया
बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी आरबीएलआर को 9.10 प्रतिशत से घटाकर 8.85 प्रतिशत कर दिया है. नई ब्याज दरें 9 अप्रैल, 2025 से लागू हो गई हैं.
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)



ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़