झारखंड आसपास
●धनबाद से
●कोयला लोडिंग को लेकर बम औऱ गोली चलना आम बात
●विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में लोडिंग को लेकर चली गोली,तनावपूर्ण माहौल
झारखंड । धनबाद । कोयला लोडिंग को लेकर धनबाद में बम व गोली चलना आम बात सी हो गई है. और पुलिस मुक दर्शक बन देखते रह जाती है.
ताज़ा मामला गुरुवार को विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में देखने को मिला।
बीसीसीएल के धनसार स्थित विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में तीन साल के बाद गुरुवार 28 जनवरी से मैनुअल लोडिंग का काम शुरू होनी है. जिसे लेकर संयुक्त मोर्चा और भाजपा समर्थक प्रोजेक्ट में आमने सामने हो गए है. स्थिति को नियंत्रण करने के लिए भारी संख्या में जिला पुलिस और सीआईएसएफ के जवान विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में तैनात कर दिए गए है. ताकि मैनुअल लोडिंग का काम शांति पूर्वक हो सके. लेकिन दोनों गुट के समर्थक अपना अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए प्रोजेक्ट में आमने सामने जमे हुए है और एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
इसी दौरान दूसरी गुट की ओर से मारपीट शुरू कर दी गई और जम कर लाठियां चली तो दूसरी गुट की ओर से हवाई फायरिंग की गई. इस दौरान कई राउंड गोली चली. मौके पर कई थाने के बल व सीआईएसएफ ने पहुँच कर हल्के बल का प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा. बताते चले कि अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है.
[. ●जयदेब गुप्ता मनोज़, झारखंड हेड,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●●