बज़ट : 2021-2022
●नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2021-2022 का आम बज़ट पेश किया. बज़ट की पूरी रिपोर्ट आप PDF Link को खोलकर देख सकते हैं.
लिंक नीचे दिया गया है.
प्रतिक्रिया-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- ‘आत्मनिर्भरता’ की दृष्टि है, जो ‘ऑल राउंड’ विकास की बात करता है औऱ इसके दिल में गांव औऱ किसान है.
●●●
कांग्रेस के पूर्व अध्य्क्ष राहुल गांधी ने कहा- ‘मोदी सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को अपने पूंजीपतियों को सौंपने की है. सरकार लोगों के हाथों में पैसे देने की बात भूल गई. बज़ट पेश किए जाने के पहले हमने कहा था कि बज़ट छोटे एवं मझोले कारोबारियों की मदद करने के साथ स्वास्थ्य और रक्षा ख़र्च में बढ़ोतरी किए जाने की जरूरत है.
●●●
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय बज़ट को निराशाजनक बताया. इसमें आम जनता औऱ किसानों के लिए कुछ भी नहीं है. केंद्र सरकार देश की संपत्तियों को बेच रही है. कोरोना महामारी के लिए बज़ट में कुछ नहीं है ना ही वैक्सीन के लिए कोई घोषणा है.
●●●
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा- ‘यह समावेशी विकास वाला बज़ट है. बज़ट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी तरह का नया टैक्स नहीं लगाया गया है.
●●●
[ ●’छत्तीसगढ़ आसपास’,न्यूज़ डेस्क से. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
◆◆◆. ◆◆◆. ◆◆◆.