गुजरात आसपास
●पारुल विश्वविद्यालय के डीन, रमेश कुमार रावत की उपलब्धि
●कल्याण सिंह कोठारी पर बनाई,डॉक्युमेंट्री फ़िल्म ‘एशिया बुक ऑफ़ रिकार्डस में शामिल
गुजरात । वड़ोदरा । चौमूं तहसील की अषोक विहार कॉलोनी के निवासी एवं वर्तमान में गुजरात राज्य के वडोदरा में संचालित पारूल विष्वविद्यालय में पारूल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स के प्रिंसिपल, फेकल्टी ऑफ आर्ट्स के डीन एवं डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रो. डॉ. रमेष कुमार रावत को एषिया बुक ऑफ रिकार्ड में ग्रांड मास्टर की पदवी से नवाजा गया है एवं उनका नाम एषिया बुक ऑफ रिकार्डस में दर्ज किया गया गया है। प्रो. डॉ. रमेष कुमार रावत का यह नाम एषिया बुक ऑफ रिकार्डस में उनके द्वारा राजस्थान के प्रख्यात एवं वरिष्ट पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी पर प्रो. रमेष कुमार रावत के द्वारा उन पर 58 मिनट 53 सैंकड की बनाई गई डाक्यूमेंट्री फिल्म के लिये दर्ज किया गया है। इस फिल्म में डायरेक्षन, स्क्रीप्ट राइटिंग, फिल्म शुटिंग, एडिटिंग, वॉइस ऑवर, रिसर्च वर्क, लोकेषन सलेक्षन सहित सभी प्रकार के कार्य प्रो. रावत ने स्वयं ही किये है।
इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में प्रो. रावत ने कल्याण सिंह कोठारी के संपूर्ण जीवन को तो उकेरा ही है। इसके साथ ही कल्याण सिंह कोठारी के जीवन पर सुधिजनों, परिजनों एवं मित्रों के विचारों को भी उल्लेखित किया गया है। इसके साथ ही इस डाक्यूमेंट्री फिल्म में कल्याण सिंह कोठारी की और से उनके द्वारा अपने जीवन काल में की गई यु़द्ध पत्रकारिता, विधि पत्रकारिता, राजनैतिक पत्रकारिता, विकासात्मक पत्रकारिता, बाल संरक्षण एवं पंचायत पत्रकारिता, यू एन बॉडीज एवं सिविक पत्रकारिता, सिटीजन जर्नलिज्म, खोजी पत्रकारिता, आर्थिक पत्रकारिता, स्वास्थ्य पत्रकारिता एवं सांस्कृतिक तथा एतिहासिक स्थल पत्रकारिता को भी संजोया गया है। प्रो. रावत का एषिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज होने पर पारूल विष्वविद्यालय में संचालित फेकल्टी ऑफ आर्ट्स के फेकल्टी सदस्यो, प्रोफेसर रावत के परिजनों एवं मित्रों ने हार्दिक बधाई दी है एवं आगे भी इसी प्रकार से कीर्तिमान स्थापित करते रहने का आह्वान किया है।
[ न्यूज़ डेस्क, ‘छत्तीसगढ़ आसपास’ , प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
◆◆◆. ◆◆◆. ◆◆◆.