जाने पूरा सच- उत्तरप्रदेश में एससी-एसटी छात्रों के अधिकार खत्म होने का दावा?
4 years ago
199
0
सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग और वायरल हुआ दावा – उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यूपी के निजी शिक्षण संस्थानों में एससी-एसटी छात्रों के लिए निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था को बंद कर दिए है. प्रदेश की सरकार दलित वर्गों के लोगों के अधिकार खत्म कर रही है. ऐसा ट्रेंडिंग हो रहा है.
विभिन्न सोर्स और हमारी टीम से प्राप्त जानकारी के बाद का निष्कर्ष – वायरल हो रहे दावे का पूरा सच यह नहीं है दरसअल प्रदेश में कई निजी शिक्षण संस्थानों में किए जा रहे फर्जीवाड़े और आर्थिक गतिविधियों में घोटाले के कारण प्रदेश की सरकार ने ये फैसला जरूर लिया था, लेकिन साथ ही एससी-एसटी छात्रों के लिए प्रवेश शुल्क लौटाने की व्यवस्था भी लागू की थी पर सोशल मीडिया पर इसके ठीक विपरीत कहानी बूनी जा रही है.