जाने पूरा सच- अडाणी ग्रुप अब सेब भी बेचने लगे है, सरकार ने तो कहा था कॉरपोरेट कंपनियां खेती के क्षेत्र में नहीं उतरेंगी?
4 years ago
237
0
सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग और वायरल हुआ दावा – अडाणी ग्रुप की कंपनियां अब सेब भी बेच रहे हैं और देश की सरकार ने कहा है कि कॉरपोरेट कंपनियां खेती के क्षेत्र में नहीं उतरेंगी. इन दिनों सोशल मीडिया में देश के उद्योगपतियों को सोशल मीडिया में दूसरी फोटो के साथ दूसरी कैप्शन डाल कर निशान बनाया जा रहा है.
विभिन्न सोर्स और हमारी टीम से प्राप्त जानकारी के बाद का निष्कर्ष – अडाणी ग्रुप के सेब बेचने वाली कंपनी ‘अडाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड’ काफी साल पहले 2004 में ही शुरू हुई थी और कुछ ही साल बाद से इनके सेब बाजार में खरीदी के लिए उपलब्ध हैं. आजकल में बाजार में बिकने का दावा बिलकुल गलत है.