जाने पूरा सच- किसान आंदोलन के दौरान, पुलिस ड्रेस पहने हुआ व्यक्ति दोनों हाथों में पत्थर लिए जा रहा हैं?
4 years ago
292
0
सोशल मीडिया में ट्रेंडिंग और वायरल हुआ दावा – पुलिसकर्मियों यह किसान आंदोलन के बीच ली गई हैं, जिनमें एक के हाथ पर आएसएस लिखा है और दूसरे के हाथ में पत्थर हैं.
विभिन्न सोर्स और हमारी टीम से प्राप्त जानकारी के बाद का निष्कर्ष – फरवरी 2020 में पहली तस्वीर को कई लोगों ने बिना जानकारी के शेयर किया और यह तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ, और दूसरी तस्वीर अगस्त 2013 से सोशल मीडिया पर मौजूद है. इनका किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.
एक साल पुरानी है और दूसरी तस्वीर सात साल से ज्यादा पुरानी है. पुख्ता तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि तस्वीरें कहां की हैं लेकिन संभवत: ये दक्षिण भारत की हैं. इन तस्वीरों को किसान आंदोलन से जोड़कर भ्रम फैलया जा रहा है.