●आज़ाद भारत में, आज़ादी के बाद पहली बार महिला को फांसी ●शिक्षा मित्र शबनम औऱ उसके प्रेमी सलीम की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज़ कर दी.
●अमरोहा के बावनखेड़ी निवासी शिक्षक शौकत अली की इकलौती बेटी ‘शबनम’ है.
●शबनम एक बच्चे की माँ है, जब परिवार की सामूहिक हत्या की थी,तब उसके पेट में 2 महीने का गर्भ था. अब बेटा ताज़ मोहम्मद अब 12 साल का है.
●शबनम का प्रेमी उसी गांव के रहने वाले प्रेमी ‘सलीम’ है.
●14 अप्रैल,2008 की रात सो रहे शबनम औऱ सलीम ने सो रहे पिता शौक़त, माँ हाशमी,भाई अनीस,राशिद,भाभी अंजुम,फुफेरी बहन राबिया और भतीजे अर्श का गला काटकर मौत को अंजाम दिया.
उत्तरप्रदेश । अमरोहा । उत्तरप्रदेश के अमरोहा जिले में 13 साल पहले रूह कपन्न कर देने वाली हत्याकांड को अंजाम देने वाली शबनम औऱ उसके प्रेमी सलीम को एक साथ फाँसी पर लटकाया जाएगा. भारत को आज़ादी मिलने के बाद देश में पहली बार किसी महिला अपराधी को फांसी दी जायेगी.उच्च न्यायालय से पुनर्विचार याचिका खारिज़ होने के बाद अब हत्या के आरोप में बंद ‘शबनम’ की फांसी की सज़ा को राष्ट्रपति ने भी बरकरार रखा है. ‘डेथ वारंट’ जारी होते ही ‘शबनम’ और उसके प्रेमी ‘सलीम’ को एक साथ फांसी दे दी जाएगी.
[ ●न्यूज़ डेस्क, ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●●. ●●●. ●●●.