●राष्ट्रीय न्यूज़ ●कोरोना विस्फ़ोट
●देश के पांच राज्यों में ‘कोरोना’ विस्फ़ोट
●छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और पंजाब
●लापरवाही का नतीज़ा, देश में 28 दिन बाद 14 हज़ार नए केस
●देश में 75% एक्टिव केस
कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार लोगों की चिंता बढ़ा दी है. केरल, महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब,मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी नए ‘कोरोना’ केस में बढ़ोतरी हो रही है.
देश के कुल एक्टिव केसों के 75% से ज्यादा मामले सिर्फ़ महाराष्ट्र और केरल में है. इस बार मुंबई के ‘धारावी’ में नहीं, बिल्डिंगों में मिल रहे हैं ज्यादा केस. 71 हज़ार परिवारों पर पाबंदी के साथ 1305 इमारतें सील कर दिया गया है. ‘अमरावती’ में लॉक डाउन औऱ ‘यवतमाल’ में नाइट कर्फ़्यू फ़िर से लगाना पड़ा. जानकारी के मुताबिक ‘आकोला’ में कभी भी लॉक डाउन की घोषणा की जा सकती है. ‘मुंबई’ में नई गाइडलाइन के तहत ‘मास्क’ पहनना अनिवार्य होगा.
जानकारों की माने तो लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं, शादी एवं दूसरे समारोहों में उचित दूरी का पालन नहीं होता, लोग ‘मास्क’ भी नहीं लगा रहे हैं. धड़ल्ले से समारोह आयोजित किए जा रहे हैं. भारत में ‘कोरोना टेस्टिंग’ का आंकड़ा 21 करोड़ पार हो चुका है.
●छत्तीसगढ़ । रायपुर ।
राज्य में ‘कोरोना’ के 263 नए संक्रमित के साथ 2 मौतें हुई है.
………………………………….
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●●. ●●●. ●●●.