साहित्यिक गोष्ठी
●अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर, साकेत परिषद, राजनांदगांव द्वारा सरस काव्य गोष्ठी
●विशेष उपस्थिति- तुकज़ साहू, कुबेर सिंह साहू, श्रीमती भुनेश्वरी साहू,
●संचालन, ओमप्रकाश साहू ‘अंकुर’, आभार, लखनलाल साहू’लहर’.
छत्तीसगढ़ । सुरगी-राजनांदगांव। मोखला के माडल गौठान में 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर मासिक बैठक एवं सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुकज साहू अध्यक्ष, गौठान समिति मोखला थे एवं अध्यक्षता कुबेर सिंह साहू वरिष्ठ साहित्यकार ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती भुवनेश्वरी साहू, सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति रही. ज्ञान दायिनी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ गोष्ठी की शुरुआत हुई. वरिष्ठ गीतकार नंद कुमार साहू साकेत ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया. परिषद् के अध्यक्ष लखन लाल साहू लहर ने स्वागत उद्बोधन दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 वाँ स्थापना दिवस एवं वार्षिक सम्मान समारोह 14 मार्च रविवार को राजनांदगांँव में आयोजित किया जायेगा. इसमें कुबेर सिंह साहू की कृति का विमोचन होने के साथ ही उनकी रचना संसार पर प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकारगण अपने विचार व्यक्त करेंगे. साकेत सम्मान से वीरेन्द्र बहादुर सिंह वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार राजनांदगांँव ,भोला राम साहू वरिष्ठ गीतकार एवं लोक कलाकार सुंदरा, एवं युवा कवि शिव प्रसाद लहरे सदस्य, साकेत व अध्यक्ष, पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहरा सम्मानित किए जाएंगे. द्वितीय दौर में ओमप्रकाश साहू अंँकुर पूर्व अध्यक्ष के संचालन में बासंतिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. विभिन्न रसों से ओतप्रोत गीत, कविता, प्रस्तुत करने वाले रचनाकारों में कुबेर सिंह साहू, वीरेन्द्र कुमार तिवारी वीरू, लखन लाल साहू लहर, नंद कुमार साहू साकेत, ओमप्रकाश साहू अंँकुर ,नंदकिशोर साव नीरव, सचिन निषाद,कुलेश्वर दास साहू सचिव, साकेत, पवन यादव पहुना, बलराम सिन्हा एवं रुपल साहू सम्मिलित है. कवियों ने बसंत पर रचना पढ़ने के साथ ही भजन, विभिन्न सम सामयिक विषयों पर धारदार रचनाओं का पाठ कर विसंगतियों पर करारा प्रहार किया. कवि गोष्ठी का सरस संचालन ओमप्रकाश साहू अंँकुर एवं आभार प्रदर्शन लखन लाल साहू लहर अध्यक्ष ने किया.इस अवसर पर भुवनेश्वरी साहू, राम नारायण निषाद, राधा साहू एवं कलिन्द्री साहू की उपस्थिति रही. इस प्रकार शिवनाथ नदी के किनारे सुरम्य प्राकृतिक वातावरण में काव्य गोष्ठी संपन्न हुआ. कवियों ने माडल गौठान का अवलोकन भी किया.
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’, ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●●. ●●●. ●●●.