गुजरात आसपास
■पारुल विश्वविद्यालय, वड़ोदरा.
■मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एंड मीडिया कैरियर्स विषय पर वेबिनार.
■मुख्य अतिथि, उज्ज्वल के.चौधुरी.
गुजरात । वड़ोदरा । मीडिया एंड एनटरटेंटमेंट एंड मीडिया कैरियर्स बीआंड पैंडेमिक विषय पर वेबीनार का आयोजन
वड़ोदरा स्थित पारूल विष्वविद्यालय में संचालित फेकल्टी ऑफ आर्टस, पारूल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्टस के तहत संचालित डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन की आरे से विगत दिनों मीडिया एंड एनटरटेंटमेंट एंड मीडिया कैरियर्स बीआंड पैंडेमिक विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार के मुख्य अतिथि प््राो. उज्जवल के. चौधरी ने फेकल्टी सदस्यों, विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को संबोधित किया।
प््राो. उज्जवल के. चौधरी ने वेबीनार में मीडिया एंड एनटरटेंटमेंट एंड मीडिया कैरियर्स बीआंड पैंडेमिक विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुये मीडिया एंड एनटरटेंटमेंट चैनल, न्यूज मीडिया को डिजीटल कन्वर्जेंस के परिप्रेक्ष्य में समझाया। उन्होंने न्यू मीउिया न्यू नार्मल के परीप्रेक्ष्य में समझाया। सिनेमा एवं टेलिविजन को इन द न्यू नार्मल एवं डिजिटल कांटेक्सट में इसके परिवर्तनों पर भी बात की। रेडियों को न्यू नार्मल के परिप्रेक्ष में बताया। डिजीटल ब्रांडिंग एवं एडवरटाइजिंग, ब्रांडिंग, ऑनलाईन पीआर एवं रेपोटेषन मैनेजमेंट, ई-इवेंट्स, फिजिटल इवेंट्स पर विस्तार से प्रकाष डाला। मीडिया बिजनेस मॉडल के बारे में जानकारी दी। प्रोजेक्ट बेस जॉब एवं भविष्य में मीडिया एज्यूकेषन के पहलुओं पर विचार विमर्ष किया। क्राउड सोर्सिंग, इंडियन लेंगवेज मीडिया एवं इंग्लिष मीडिया पर विचार रखे।
पारूल विष्विद्यालय के डीन, फेकल्टी ऑफ आर्टस, प्रिंसिपल पारूल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्टस एवं प्रोफेसर जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेषन, प्रो. डॉ. रमेष कुमार रावत ने वेबीनार के आरंभ में प्रो. उज्जवल के. चौधरी का स्वागत उद्बोधन के माध्यम से स्वागत किया एवं वेबीनार के अन्त में आभार जताया। वेबीनार में देष के विभिन्न प्रदषों से सैकंडो विद्यार्थियों, षिक्षकों, शोधार्थियों एवं पत्रकारों ने भाग लिया।
[ ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●●●● ●●●●●