गुजरात आसपास
■श्री कालिका माताजी मंदिर.
■पावागढ़ महाकाली मंदिर 51 शक्तिपीठ में से एक है.
■8-13,मार्च-2021 तक मंदिर बंद रहेगा,14 मार्च-2021 से पुनः भक्तों के लिए दर्शनार्थ खुलेगा.
■श्री राजू भाई भट्ट द्वारा दी गई जानकारी अनुसार.
गुजरात । पावागढ़ । पहाड़ पर बिराजमान विश्व प्रसिद्ध महाकाली मंदिर जो 51 शक्तिपीठ में से एक है ,जहां हर किसीकी मनोकामना पूर्ण होती है , बात हो रही है पावागढ़ स्थित महाकाली मंदिर की जो तारीख 08/03/2021 सोमवार से 13/03/2021 शनिवार तक बंद रहेगा ।
श्री कालिका माताजी मंदिर के ट्रस्टी द्वारा एक प्रेसनोट जारी कर कहा गया है कि महाकाली मंदिर के आसपास डेवलपमेंट का काम तेज गति से चालू है और भव्य मंदिर का निर्माण काम आखरी तबक्के में है और माई भक्तो को अगले चैत्री नवरात्रि में कोई तकलीफ न पड़े इसलिए मार्च 08 से मार्च 13 तक मंदिर बंद रहेगा और 14/03/2021 से मंदिर पुनः भक्तो के लिए दर्शनाथ खुलेगा ।
हालांकि ये भी बताया गया है कि माई भक्त महाकाली के दर्शन मंदिर की वेबसाइट www.pawagadhtemple.in पर रोज कर सकेंगे ,ऐसा मंदिर के ट्रस्टी श्री राजुभाई भट्ट ने प्रेसनोट जारी करके बताया है ।
[ ●तुल्सीभाई पटेल,गुजरात हेड,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●●●● ●●●●●