गुजरात आसपास
■श्री द्वारकाधीश मंदिर में भक्तजनों का प्रवेश.
■27-29, मार्च-2021 को भगवान श्रीकृष्ण की नगरी ‘द्वारका’ में फूलडोल होली उत्सव मनाया जाएगा.
-रिपोर्ट,तुलसी भाई पटेल
गुजरात । कोरोना वायरस के चलते श्री द्वारकाधीश व्यवस्था समिति और देवभूमि द्वारका कलेक्टर ने एक प्रेसनोट जारी करते हुवे बताया कि तारीख 27-28-29 मार्च 2021 दौरान भगवान श्री कृष्ण की नगरी द्वारका में फूलडोल/होली का उत्सव मनाया जाएगा , इस उत्सव में हर साल 2.50 लाख श्रद्धालु भक्तजन का आगमन होता है इस कारण मंदिर और शहर में सोश्यल डिस्टेन्स को कायम करने में दिक्कत आएगी जिससे कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है ।”
” प्रेसनोट में ये भी बताया गया है कि इस त्योहारों के दरमियान डाकोर मंदिर ,शिवरात्रि में भवनाथ जूनागढ़ में भी यात्रिको का प्रवेश बंद करने की पहले से ही घोषणा की गई है ।”
” मंदिर के पुजारी , व्यवस्थापक और पुलिस के साथ विचारविमर्श करके प्रशाशन ने ये निर्णय लिया है कि फूलडोल / होली उत्सव दरम्यान याने तारीख 27-28-29 मार्च 2021 के वक़्त सर्व यांत्रिक जन और पदयात्रा संचालक समितियां इस वर्ष कोई पदयात्रा न निकाले ।”
“यात्रालु और भक्तजन श्री द्वारकाधीश भगवान के दर्शन सिर्फ मंदिर की वेबसाइट www.dwarkadhish.org पर लाइव कर सकेंगे ।”
[ ●तुलसी भाई पटेल,गुजरात हेड,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह, रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
◆◆◆ ◆◆◆ ◆◆◆