■कोरोना का फ़िर कहर • लॉक डाउन लौटा
■देश में 1 साल बाद फ़िर लॉक डाउन की संभावना.
■भारत में कोरोना वायरस संक्रमण, फ़िर से कहर ढाने लगा.
■नागपुर में 15-21 मार्च तक ‘सख़्त लॉक डाउन’.
■महाराष्ट्र में हालात बद्दतर.
■छत्तीसगढ़ में भी ‘कोरोना’ पॉज़िटिव में वृद्धि.
■छत्तीसगढ़ के ‘जांजगीर’ कलेक्टर यशवंत कुमार ‘वैक्सीन’ की 2 डोज़ लगाने के बाद भी ‘पॉज़िटिव’.
राष्ट्रीय । भारत में ‘कोरोना वायरस संक्रमण’ एक बार फिर से कहर ढाने लगा है. देश में लॉक डाउन की नौबत बनने लगी है.
क़रीब 2.5 महीनों के बाद 24 घंटे में कोरोना के 22,854 नये मामले सामने आये हैं औऱ 126 लोगों की मौत हुई है. ‘महाराष्ट्र’ में 13,659 नये केस मिले हैं. कोरोना के बिगड़े हालात को देखते हुए नागपुर में 15-21 मार्च तक ‘सख़्त लॉक डाउन’ लगाया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई, नासिक, पुणे,अकोला में भी केस बढ़ रहे हैं, जिससे लॉक डाउन की जरूरत पड़ सकती है.
छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ में भी बढ़ते संक्रमण के बीच रायपुर कलेक्टर ने एक औऱ नया आदेश जारी करते हुए कहा- राजधानी में ‘मास्क’ नहीं पहनने औऱ ‘कोरोना’ नियमों का पालन नहीं करने वालों पर एफआईआर होगी. ‘सर्वे’ के दौरान जानकारी छिपाने वालों के खिलाफ भी ‘एफआईआर’ दर्ज़ कराई जाएगी.
इस बीच ‘जांजगीर’ कलेक्टर आईएएस यशवंत कुमार ‘कोरोना पॉज़िटिव’ हो गए हैं, ये जानकारी उन्होंने ‘सोशल मीडिया’ पर दी.जबकि कलेक्टर ने दो डोज़ वैक्सीन 8 फरवरी को पहला और दूसरा 8 मार्च 2021 को लगाये थे.
●कोरोना अपडेट-
भारत-
कुल संक्रमित-1,13,05,881
रिकवरी रेट-96.83%
छत्तीसगढ़-
कुल संक्रमित-3,15,866
रिकवरी रेट-97.65%
••••••••••••••••••••••••••••••••••
[ ●राष्ट्रीय समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
■■■ ■■■ ■■■