‘कोरोना’ महामारी का फ़िर कहर- महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश के बाद ‘छत्तीसगढ़’ में भी ‘कोरोना’ संक्रमण में आई तेज़ी.
■देश में कुल संक्रमित 1,14,38,464 इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं.
■प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज़ राज्यों में ‘कोरोना’ औऱ ‘वेक्सीनेशन’ को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे.
■महाराष्ट्र के कई राज्यों में ‘लॉक डाउन’ औऱ ‘नाइट कर्फ़्यू’.
■’छत्तीसगढ़’ में इस हफ़्ते लगातार ‘कोरोना’ में वृद्धि.
राष्ट्रीय । छत्तीसगढ़ में 8 मार्च से कोरोना संक्रमण में तेज़ी आई है. लोगों में जागरूकता की कमी के कारण ‘कोरोना’ में दिन-ब-दिन संक्रमण में इज़ाफ़ा हो रहा है.
‘लॉक डाउन’ व ‘नाइट कर्फ़्यू’ से कोई फायदा नहीं, लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है. केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो उनके ‘दिशा-निर्देश’ को सख़्ती से अमल में लाया जाए. भीड़भाड़ वाली जगहों में नियंत्रण करने की आवश्यकता है ।
[ ●स्वास्थ्य समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●