- Home
- National
- ■कोरोना दहशत के एक वर्ष •जिला-दुर्ग में संक्रमण बढ़ने से CMHO ने कर्फ़्यू के लिए कलेक्टर को भेजा प्रपोजल. •छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. •प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री की बैठक में गम्भीर चिंता जताते हुए,निर्णायक क़दम उठाने का आव्हान करते हुए ‘कोरोना’ पर ‘टेस्ट-ट्रेक’ औऱ ‘ट्रीट’का मंत्र का आगाह किया.
■कोरोना दहशत के एक वर्ष •जिला-दुर्ग में संक्रमण बढ़ने से CMHO ने कर्फ़्यू के लिए कलेक्टर को भेजा प्रपोजल. •छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. •प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री की बैठक में गम्भीर चिंता जताते हुए,निर्णायक क़दम उठाने का आव्हान करते हुए ‘कोरोना’ पर ‘टेस्ट-ट्रेक’ औऱ ‘ट्रीट’का मंत्र का आगाह किया.
राष्ट्रीय । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरी लहर रोकने के लिए ‘तीव्र औऱ निर्णायक’ क़दम उठाने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने छोटे शहरों में ‘टेस्टिंग’ बढ़ाने पर ज़ोर देते हुए ‘रेफरल सिस्टम’ औऱ ‘एम्बुलेंस नेटवर्क’ पर सरकारों को विशेष ध्यान देने को कहा.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ‘कोविड प्रोटोकॉल’ का कड़ाई से पालन के निर्देश दिए.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सीएमएचओ ने कर्फ़्यू के लिए कलेक्टर को प्रपोजल भेजा है. दुर्ग जिले में ‘कोरोना संक्रमित’ में इज़ाफ़ा को देखते हुए सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने ‘नाइट कर्फ़्यू’ लगाने की अनुमति मांगी है.
‘कोरोना संक्रमण’ को फ़ैलने से बचाने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. भीड़-भाड़ जगहों से बचें. ‘कोरोना गाइडलाइन’ का पालन करें. ■
••••••••••••••••••••••••••••••••••
[ ●समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●