मानवता की मिसाल- ‘इंदौर के पत्रकार गणेश तिवारी ने थ्री एडिट मूवी की तर्ज़ पर ‘एक्टिवा’ में घायल युवती को हॉस्पिटल पहुंचा कर एक मिसाल क़ायम की.
मध्यप्रदेश । इंदौर । सड़क किनारे एक्सीडेंट होने से पड़ी थी मदद के लिए नहीं आ रहा था कोई ऐसे में पत्रकार गणेश तिवारी ने मानवता का धर्म निभाते हुए युवती को एक्टिवा में लेकर पहुंचे हॉस्पिटल जहां उसका इलाज जारी है ज्ञात हो कि महिला स्वयं इंदौर के शेल्बी हॉस्पिटल में नर्स वह हॉस्पिटल से घर की तरफ जा रही थी तभी अज्ञात कारणों से उनका भयावह एक्सीडेंट हो गया जिसकी वजह से वह सड़क किनारे तड़पती हुई पड़ी थी नहीं आ रहा था कोई सहायता के लिए आगे ऐसे में पत्रकार ने जुटाई हिम्मत और की महिला की सहायता।
इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला का हुआ एक्सीडेंट, महिला थी बेहोशी की हालत में अगर समय रहते उपचार नही मिलता तो जा सकती थी जान, पत्रकार गणेश तिवारी ने उस महिला को खुद एक्टिवा पर लेकर सनशाइन हॉस्पिटल पहुंचे वहां पर उस महिला का उपचार किया जा रहा है। महिला अब स्वस्थ है जिसका नाम सुमन रेड्डी है जो कि सेल्बी हॉस्पिटल में नर्स है जो कि अब खतरे से बाहर है।
[ ●समाचार डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●● ●●● ●●●