गुजरात आसपास

4 years ago
231

■गुजरात यूनिवर्सिटी एक्जीबिशन हॉल डिफाल्टर की लिस्ट में.
■9 करोड़ का टैक्स बाक़ी.
■डिफाल्टर लिस्ट- •रंगोली रेस्टोरेंट-1.64 करोड़. •मिलन फॉर्म-93.83 लाख. •गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन-90.91 लाख. •पेंटालून रिटेल-होम टॉउन-86.89 लाख. •ब्लू लगुन पार्टी प्लॉट-4.79 करोड़.

गुजरात । अहमदाबाद । अमदावाद : शहर के पश्चिम झोन की दो प्रोपर्टी टॉप 10 डिफॉल्टर में , गुजरात यूनिवर्सिटी एक्जीबिशन होल 9.37 करोड़ और केम्बे होटल के 7.80 करोड़ का प्रोपर्टी टेक्स बाकी है

आपको बता दे कि गांधी कॉर्पोरेशन को गुजरात यूनिवर्सिटी ने ये जगह भाड़ा करार पर दी थी और हाल में प्रॉपर्टी टेक्स भरने के मामले को लेकर फिलहाल दोनों के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है जिसके चलते टेक्स की रक्कम बाकी रह गई है । केम्बे होटल के नुकसान के चलते बकाया राशि 7.80 करोड़ न भरने से म्युनिसिपल ने पहले से ही सील कर दी है ।

ये रही टॉप डिफॉल्टर लिस्ट
रंगोली रेस्टोरेंट ,एस.जी.हाइवे : 1.64 करोड़

मिलन फार्म, एस.पी.रिंग रोड : 93.83 लाख

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन , एकलव्य स्पोर्ट्स एकेडमी, थलतेज : 90.91 लाख

पेंटालून रिटेल, होम टाउन ,थलतेज : 86.89 लाख

ब्लू लगुन पार्टी प्लाट , मकरबा : 4.79 करोड़

[ ●तुलसी भाई पटेल,गुजरात हेड,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]

●●● ●●● ●●●

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़