सावधान – कोरोना का टीका लगाने के बाद भी, हो सकता है कोरोना, जाने क्या कहते है देश के चिकित्सा विशेषज्ञ
4 years ago
358
0
देश के बड़े चिकित्सा वैज्ञानिकों की माने तो कोरोना के दोनों डोज 28 दिनों के अंतराल में लगाए जा सकते हैं। इसके बाद एंटी बाॅडी डेवलप होने में कम से कम डेढ़ माह का समय लगता है। इस दौरान कोरोना के खिलाफ जंग में निर्देशित नियमों का पालन करना बेहद जरुरी है, ताकि कोरोना अटैक ना कर पाए।
एंटी बाॅडी डेवलप होने के बाद भी संक्रमण की चपेट में लोग आ सकते हैं, पर तब वायरस का प्रभाव जटिल नहीं होगा और रिकवरी तेजी से हो सकती है। कहने का तात्पर्य यह है कि डोज पूरा होने के बाद से एंटी बाॅडी बनने तक लोगों को पूरी तरह से सुरक्षा प्रंबंधन करना होगा, इसके बाद वायरस ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सकता।