बड़ी खबर- सिर्फ एक मिनट से भी कम टाइम में ही फैल रहा कोरोना वाइरस, पूरा का पूरा परिवार आ रहा है चपेट में
यदि बिना मास्क लगाए स्वस्थ व्यक्ति किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क आ जाते हैं तो सिर्फ एक मिनट में ही वायरस आपको अपनी गिरफ्त में ले लेगा। दिल्ली और अन्य जगहों में संक्रमण के तेजी से फैलने की यह बड़ी वजह मानी जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का यह कहना है कि पिछली बार संक्रमित के साथ लगातार 10 मिनट तक संपर्क में रहने पर खतरा था, परंतु अब यह समय घटकर सिर्फ एक मिनट रह गया है।
बीएलके सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रेस्पेरेट्री एक्सपर्ट डॉ. संजीव नय्यर ने कहा, ‘वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। एक मिनट में संक्रमित कर दे रहा है। पिछली बार ऐसा नहीं था। संक्रमित होने में 10 मिनट लग रहे थे।’ वहीं, डॉक्टर संजीव ने बताया कि इस वक्त दिल्ली में 30 से 40 साल के युवा सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। क्योंकि इनकी आबादी ज्यादा है और ये लोग बाहर निकल रहे हैं।
डॉक्टर डी.के. दास ने कहा कि पहले मरीजों में सबसे बड़ी दिक्कत सांस की परेशानी थी। लेकिन इस बार में गेस्ट्रो यानी उल्टी, दस्त की भी समस्या हो रही है। स्किन पर लाल लाल रैसेज बन रहे हैं। मतलब कोरोना के लक्षण अगल हो रहे हैं।
एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के कारण पूरा परिवार संक्रमित हो जा रहा है। कितना भी आइसोलेट हो जाएं, साथ में रहने वाले लोगों का बचना मुश्किल हो रहा है।’