■झारखंड आसपास : •मीडियाकर्मियों का चरणबद्घ आंदोलन •झारखंड में अब तक 30 मीडियाकर्मियों की मौत.
झारखंड : धनबाद :रांची :
————————————-
रांची प्रेस क्लब के द्वारा पत्रकार संगठनों एवं पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा है की कोविड के दूसरे स्ट्रेन के दौरान झारखंड में मीडिया के तकरीबन 30 साथियों को हम खो चुके हैं। फील्ड रिपोर्टिंग के दौरान फ्रंट पर रहकर काम करने के दौरान संक्रमित हुए साथियों के प्रति सरकार का रवैया उदासीनता भरा है। सरकार मीडियाकर्मियों को न तो फ्रंट लाइन वर्कर मान रही है, न ही मीडियाकर्मियों के इलाज़ या मौत की स्थिति में कोई राहत की कार्रवाई की जा रही है। सरकार से अपना हक पाने के लिए जरूरी है कि हम संगठित होकर सामने आएं। सरकार से अपना हक मांगें। इसके लिए एक हफ्ते के चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की गई है।
आगे निवेदन करते हुए इस आंदोलन से वर्चुअली जुड़ने और आज दिन के 2 बजे से अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट की डीपी चेंज करने के साथ तय किए गए हैशटैग #JournoLivesMatter को अधिक से अधिक संख्या में ट्वीट और पोस्ट कर अपनी बात सरकार तक पहुँचाने की अपील की गई है।
[ ●जयदेब गुप्ता मनोज़,झारखंड हेड,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●●●● ●●●●●