■राष्ट्रीय वेबिनार : •विषय- ‘कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न रोकथाम’.
■आयोजक : स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, भिलाई के महिला प्रकोष्ठ.
■मुख्य अतिथि, डॉ.अरुणा पल्टा, कुलपति हेमचंद विश्वविद्यालय, दुर्ग.
■विशेष उपस्थिति, डॉ. प्रिया पाण्डेय राव, प्रो.आशा शुक्ला.
■संयोजन, डॉ. तृषा शर्मा.
छत्तीसगढ़ । दुर्ग ।
————————–
स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको भिलाई के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा ”कार्य स्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न, रोकथाम: निषेध और निवारण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ. अरुणा पल्टा कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग, विशिष्ट वक्ता डाॅ. प्रिया पाण्डेय राव, सहा.प्रा. विधि अध्ययन शाला, पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय रायपुर थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. आशा शुक्ला, कुलपति डॉ.बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, महु, ब्राउस,इंदौर (मध्य प्रदेश) ने की।
कार्यक्रम की संयोजिका डाॅ. तृषा शर्मा, प्रभारी महिला सेल ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाष डालते हुए बताया महिलाएं सशक्त हैं कमजोर नहीं..वो उचें पदों पर आसीन हैं और सफलता पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन भी कर रही हैं ये आज के कार्यक्रम के अतिथियों से हम अंदाजा लगा सकते हैं ..बावजूद इसके आज हम इस बेहद संजीदा और गंभीर विषय को लेकर बातचीत करने पर मजबूर हैं क्योंकि गाहे बगाहे इस तरह का वाक्या हमे अक्सर सुनाई देता है. ..ये कटु सत्य है इससे इनकार नहीं किया जा सकता ..ऐसी परिस्थितियों के आने पर अक्सर महिलाएं समाज के डर से चुप हो जाती हैं..महिलाएं इन परिस्थितियों का सामना किस तरह करें ..कैसे इन्हें रोका जाए ..महिलाओं के पास कौन कौन से लीगल राइट्स हैं जिनका प्रयोग वो अपनी आत्मरक्षा के लिए कर सकती हैं, इस समय मानसिक रूप से स्वस्थ कैसे रहें और अपना कॉन्फिडेंस कैसे बना कर रखा जाए..ये महत्वपूर्ण बिंदु हैं ..इसी उद्देश्य को लेकर इस वेबिनार का आयोजन किया गया है ।
[ आसपास डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़. ]
●●●●● ●●●●●