कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों के पालन, पोषण, शिक्षा लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने किया कई एलान जाने कौन कौन सी महत्त्वपूर्ण सुविधा मिलेगी
4 years ago
109
0
भारत सरकार के साथ साथ राज्यों की सरकारों ने अनाथ बच्चों को लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की है, जिससे उनका भविष्य बेहतर हो सकेगा.
जाने भारत सरकार से क्या मिलेगा?
अनाथ बच्चों को 18 साल की उम्र के बाद मासिक भत्ता मिलेगा.
23 साल के होने पर पीएम केयर्स फंड से 10 लाख रुपये की निधि मिलेगी.
इन बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. हायर एजुकेशन के लिए लोन दिया जाएगा और उसका ब्याज पीएम केयर्स फंड से दिया जाएगा.
आयुष्मान भारत योजना के तहत 18 साल तक 5 लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा.
दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों का नजदीकी केंद्रीय विद्यालय या निजी स्कूल में नामांकन कराया जाएगा.
जो बच्चे 11 से 18 साल के बीच के हैं, उन्हें सैनिक स्कूल और नवोदय विद्यालय जैसे आवासीय स्कूल में नामांकित कराया जाएगा.