कोरोना की तीसरी लहर : •अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान [एम्स] के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का बड़ा बयान
4 years ago
298
0
राष्ट्रीय न्यूज़ :
——————–
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान [एम्स] के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा – ‘कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को कितना प्रभाव पड़ेगा,ऐसा कोई भी डाटा उपलब्ध नहीं है, जो यह बताए कि कोरोना संक्रमण से बच्चे ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं’●
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना महामारी की गिरफ्त में बच्चे ज्यादा आ रहे हैं, यह बताने वाला कोई भी डाटा उपलब्ध नहीं है. पहली और दूसरी लहर में बच्चे कोरोना संक्रमित तो हुए,पर लक्षण ज्यादा नहीं दिखे●
[ राष्ट्रीय डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. ]