• National
  • यदि कोई आपका आधारकार्ड का नंबर जान जाए, तो क्या वह आपका बैंक खाता हैक कर सकता है? जानिए पूरी पड़ताल

यदि कोई आपका आधारकार्ड का नंबर जान जाए, तो क्या वह आपका बैंक खाता हैक कर सकता है? जानिए पूरी पड़ताल

4 years ago
356

मौजूदा समय में आधार कार्ड हर भारतीय नागरिकों के लिए अहम दस्तावेज है। इसमें कई ऐसी जानकारियां शामिल हैं जो अन्य सरकारी दस्तावेजों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। क्योंकि इसमें मोबाइल नंबर, फिंगर प्रिंट, बॉयोमेट्रिंक, एड्रेस,जन्म तिथि, पुतलियों का स्कैन और चेहरे की तस्वीर आदि। आधार कार्डधारक को एक यूनिक नंबर भी दिया जाता है जो कि 12 अंकों का होता है। अक्सर लोगों के मन में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति रहती है कि क्या आधार कार्ड के यूनिक नंबर के जरिए बैंक खाता हैक हो जाता। वह भ्रम की स्थिति में रहते हैं कि आधार की जानकारी चुराकर हैकर्स सीधा उनके खाते में सेंध लगा सकते हैं।

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इस सवाल का जवाब दिया है और लोगों को बताया है कि यह सही नहीं है और चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यूआईडीएआई ने कहा कि जिस तरह सिर्फ आपका एटीएम कार्ड नंबर जानने से कोई भी एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकता है, उसी तरह सिर्फ आपका आधार नंबर जानने से कोई आपके बैंक खाते को हैक नहीं कर सकता है और पैसे नहीं निकाल सकता है। लेकिन आपको किसी से अपनी जानकारी साझा न करें। क्योंकि लोगों को देखा गया है कि वे अपनी ओटीपी, बैंक खाते की निजी जानकारी जैसे मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग आईडी पासवर्ड आदि किसी अनजान के साथ भी शेयर कर देते हैं।

क्या बैंक खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य है, इस विषय पर UIDAI ने कहा कि Prevention of Money-laundering (Maintenance of Records) तीसरे संशोधन नियम, 2019 के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति किसी सरकारी योजना के तहत लाभ या सब्सिडी प्राप्त करना चाहता है तो उसे आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं का लक्षित वितरण) अधिनियम, 2016 (2016 का 18) की धारा 7 के तहत अधिसूचित योजना, बैंकिंग सेवा देने वाले को आधार संख्या जमा करना अनिवार्य है।

विज्ञापन (Advertisement)

ब्रेकिंग न्यूज़

कविता

कहानी

लेख

राजनीति न्यूज़