






एक आम 10 हजार रुपए का खरीदा, लड़की से कुल 12 आम खरीदे, बच्ची की बदली किस्मत.
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले डेढ़ साल से स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हुई है। फिलहाल सिर्फ ऑनलाइन क्लास के जरिए ही पठन-पाठन का काम चल रहा है, ऐसे में कई गरीब बच्चे स्मार्ट फोन, लैपटॉप या टैब नहीं होने के कारण पढ़ाई से वंचित रह जा रहे हैं।
ऐसी ही एक परेशानी से झारखंड के जमशेदपुर की 11 साल की तुलसी कुमारी जूझ रही थी, लेकिन इस बीच मुंबई के एक ‘अंकल’ उसके लिए फरिस्ता बनकर आए और सारी परेशानी फट से दूर की दी।
11 साल की तुलसी खरीदना चाहती थी फोन,
गरीबी परिवार की 11 साल की बेटी तुलसी पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन पढ़ाई के लिए उसको एक स्मार्ट फोन की जररूत थी, जिससे वो भी और बच्चों की तरह अपनी पढ़ाई ऑनलाइन कर सके। इसके लिए उसने अपने परिवार की मदद करने और मोबाइल खरीदने के लिए लॉकडाउन के बीच आम बेचना शुरू किया, लेकिन इन आमों को बेचकर 10 हजार रुपए का मोबाइल खरीदना उसके लिए इतना आसान नहीं था। इस बीच मुंबई से अमेया हेटे उसकी जिंदगी में भगवान बनकर आया और अब उसकी पढ़ाई की इच्छा पूरी हो गई।
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए इस वीडियो को देखकर वैल्युएबल एडुटेंमेंट कंपनी के वाइस चेयरमैन नरेंद्र हेते ने तुलसी कुमारी से एक आम 10 हजार रुपए का खरीदा। उन्होंने लड़की से 12 आम खरीदे। जिसके बदले उसे 1.20 लाख रुपये दिए। बता दें कि इस मदद से अब तुलसी कुमारी आनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन खरीदा है। बच्ची की मां ने मदद करने वाल शख्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब बेटी को आम नहीं बेचने पड़ेंगे और अब मन लगाकर पढ़ाई करेगी।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़