मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर, बस एक बार चार्ज करेंगे और चलेगा 240km, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान.
आसमान छूती तेल की कीमतें और तेजी से बढ़ते बढ़ते प्रदूषण से परेशान लोगों ने अब पेट्रोल डीजल के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद करना शुरू कर दिया है। ऑटो सेक्टर में आए इस बदलाव को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने शुरु कर दिए हैं। बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों ने न सिर्फ बजट में आने वाले वाहनों के लॉन्च करना शुरू किया है बल्कि ज्यादा से ज्यादा रेंज देने वाले व्हीकल भी बना रहे हैं। जिसमें आज हम टू-व्हीलर सेगमेंट की बात कर रहे हैं।
भारत में हीरो, बजाज, टीवीएस होंडा जैसे प्रमुख कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च कर दिए हैं लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दौड़ में कई नई स्टार्टअप कंपनियां भी आ चुकी हैं जिसमें से एक है बेंगलुरु की सिंपल एनर्जी जो अपने नए स्कूटर मार्क 2 को लॉन्च करने वाली है।
इस स्कूटर को शुरुअरत में मार्क II कोडनेम दिया गया था, लेकिन अब यह एक अलग नाम के साथ भारत में एंट्री करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक सिंपल एनर्जी ने अपने पहले स्कूटर का नाम मार्क II के बजाय Simple One रखने का फैसला किया है, और इसके लिए ट्रेडमार्क भी दाखिल किया गया है।
15 अगस्त को होगा लॉन्च,
बता दें कि सिंपल एनर्जी का पहला ई-स्कूटर भारत में 15 अगस्त, 2021 को लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर को शुरुआत में हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में सेल किया जाएगा। वहीं बाद में कंपनी इसे कई अन्य राज्य में भी लॉन्च करेगी।
सिंगल चार्ज में चलेगा 240km,
इस स्कूटर का भारत में मुकाबला एथर 450X से होगा। जो 4.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी द्वारा लैस होगा। कंपनी का दावा है, कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 240km की राइडिंग रेंज प्रदान करेगा। वहीं यह महज 3.6 सेकंड में शून्य से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ेगा और इसकी टॉप स्पीड 100 किमी/घंटा की होगी।बतौर फीचर्स इस स्कूटर में 7-इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, बिल्ट-इन ई-सिम जैसे फीचर्स शामिल होंगे। जो युवाओं को ध्यान में रखते हुए दिए जाएंगे।