अब 60 की उम्र में नहीं, 40 की उम्र में भी ले सकेंगे पेंशन, जाने इस जबरदस्त प्लान के बारे में.
अब पेंशन पाने के लिए आपको 60 साल तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. जीवन बीमा निगम ने हाल ही में एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसके तहत एकमुश्त रकम जमा करते ही 40 साल की उम्र में भी पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है. आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में,
क्या है सरल पेंशन योजना,
एलआईसी की सरल पेंशन योजना एक सिंगल प्रीमियम योजना है। सरल पेंशन पॉलिसी लेते समय आपको सिर्फ एक बार इसका प्रीमियम चुकाना होगा और इसके बाद आपको पूरे जीवन एक निश्चित पेंशन की राशि मिलती रहेगी। वहीं पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को सिंगल प्रीमियम की राशी लौटा दी जाती है. सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है, यानी पॉलिसी लेते ही आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाता है. इस पॉलिसी को लेने के बाद जितना पेंशन से शुरुआत होती है, उतनी ही पेंशन पूरी जिंदगी मिलती है.
सरल पेंशन प्लान के दो विकल्प,
सिंगल लाइफ- इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, जबतक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे उन्हें पेंश मिलती रहेगी, उसकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम उसके नॉमिनी को लौटा दी जाएगी.
ज्वाइंट लाइफ – इसमें दोनों जीवनसाथी की कवरेज होती है. जबतक प्राइमरी पेंशनधारी जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी. उनकी मृत्यु के बाद उनके जीवनसाथी को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी, उनकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की राशि उनके नॉमिनी को सौंप दी जाएगी.
सरल योजना की खास बातें,
LIC की सरल पेंशन योजना को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन www.licindia.in की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। सरल पेंशन प्लान के तहत मिनियम एन्यूटी 12,000 रुपये सालाना है। न्यूनतम खरीद मूल्य वार्षिकी मोड, चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करता है। सरल पेंशन प्लान में अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है। Saral pension योजना 40 वर्ष से 80 वर्ष की आयु के लिए उपलब्ध है।
पेंशन पाने के लिए क्या है जरूरी,
सरल पेंशन प्लान के तहत अगर आपको मासिक पेंशन का लाभ लेना है तो कम से कम 1,000 रुपये का योगदान करना होगा। इसी तरह तिमाही पेंशन के लिए कम से कम एक महीने में 3,000 रुपये का निवेश करना होगा। LIC की सरल पेंशन स्कीम के तहत पॉलिसीधारक के पास एकमुश्त राशि के भुगतान पर दो उपलब्ध विकल्पों में से एन्युटी चुनने का विकल्प है। सरल पेंशन स्कीम में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद किसी भी समय कर्ज मिल सकेगा।