अजब गजब- बीमारी ऐसी कि, साल में 300 दिन सोता है यह शख्स.
दुनिया के हर शख्स के लिए नींद जरूरी है. जब तक इंसान सही से सोता नहीं तब तक वो खुद को ताजातरीन महसूस नहीं कर सकता. इसलिए कहा भी जाता है कि चैन की नींद से बड़ा कोई सुख नहीं है. यूं तो हर शख्स 24 घंटे में 7 से आठ घंटे की नींद लेना जरूरी होता है. लेकिन राजस्थान के नागौर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां का एक शख्स साल में 300 दिन सोता है. जिस वजह से इस शख्स को लोग ‘कुंभकरण’ कहते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ये मामला नागौर जिले के भादवा गांव का है, यहां के रहने वाले 42 साल के पुरखाराम दुर्लभ बीमारी का सामना कर रहे हैं. इस बीमारी के चलते एक बार सो जाने के बाद पुरखाराम कई दिनों तक नहीं उठ पाते. यहां तक कि परिवार वालों को उन्हें जगाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं. पुरखाराम के परिवारवालों ने बताया कि वह एक बार सोने के बाद 25 दिन तक नहीं उठते हैं.
इसकी शुरुआत 23 साल पहले हुई थी. शुरुआती दौर में पुरखाराम 5 से 7 दिनों के लिए सोते थे लेकिन उन्हें उठाने में काफी परेशानी होती थी. इसलिए उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया मगर किसी को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन वक्त के साथ पुरखाराम की समस्या बढ़ती चली गई. मतलब धीरे-धीरे उनके सोने का समय बढ़ता गया. अब तो पुरखाराम कई बार 25 दिनों तक सोते रहते हैं.
डॉक्टर्स इसे दुर्लभ बीमारी बताते हैं. पुरखाराम की पत्नी लिछमी देवी का कहना है उनके पति की इस बीमारी की वजह से उन्हें काफी दिक्कत से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं पुरखाराम कहते हैं कि उन्हें बस नींद ही नींद आती है. जब भी वो खुद जागना चाहते हैं पर उनका शरीर उनका साथ नहीं देता है. पहले करीब 18 -18 घंटे नींद आती थी. अब तो अक्सर ऐसा होता है कि 20-25 दिनों तक सोते ही रहते हैं.
कुछ रिपोर्ट्स में इस अनोखी बीमारी का नाम हायपरसोम्निया बताया गया है. पुरखाराम अब एक्सिस हायपरसोम्निया के शिकार हो गए हैं. यह बीमारी भी कई प्रकार की होती है. पुरखाराम को इसी अजीब बीमारी की वजह से कई -कई दिनों तक नींद आती रहती है. जबकि इस केस में एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये कहना सही नहीं है कि वो अब कभी ठीक नहीं होंगे, बस उन्हें एक बेहतर इलाज की जरूरत है.