■14 जुलाई पुण्यतिथि : ग़ज़लों के बादशाह संगीतकार स्व. मदन मोहन.
■स्व.मदन मोहन.
■पहली फ़िल्म ‘आँखें'[1950]
■अंतिम फ़िल्म ‘लैला मजनूं'[1975]
●आलेख, जयदेब गुप्ता मनोज़.
[ धनबाद-झारखंड ]
स्व मदन मोहन एक जानेमाने संगीतकार या यू कहिए बेजा ना होगा गजलों के बादशाह थे।
मदन मोहन एक फौजी अफसर थे और वहॉ से सीधे दिल्ली रेडियो केन्द्रो पर संगीत निर्देशक बन गए, लेकिन जिसकी तकदीर मे ख्याति लिखी हो वह एक जगह कैसे टिक सकता था और उन्होने अपना तीसरा मोड लेकर फिल्मोमे पदार्पन किया ।
उनकी पहली फिल्म आखे जो 1950 मे बनी थी ओर निर्माण संस्था गोयल सिने कारपोरेशन की थी।
मदन मोहन जी के पिता स्व, रायबहादुर चून्नीलाल भूली बिसरी फिल्मी संस्थ बाम्बे टॉकिज के जनरल मैनेजर थे।बाम्बे टाकीज की फिल्म बन्धन मे गायक सुरेश ने एक गीत__चल चल रे नौजवान ,,,,,,गाया था ओर इस गीत के कौरस गाने वाले मे हरफन मौला कलाकार किशोर कुमार एंव मदन मोहन ने भी अपनी आवाज दी थी।
मदन मोहन के पहली फिल्म आखे मे गायिका शहनाई कंठी शमशद बेगम के साथ मदन मोहन ने एक गीत _हमसे न दिलको लगाना मुसाफ़िर_,,गाया था।
मदन मोहन कोई भी गीत रिकार्ड करने से पहले अपनी आवाज में गाकर गायक_गायिकाओ को सुनाते थे।स्व मदन मोहन की फिल्मो का विवरण क्रमश ,वर्ष,फिल्म निर्माण संस्था तथा फिल्म के नाम के साथ यहॉ प्रस्तुत है।
1950_गोयल सिने कारपोरेशन की *आखे (पहली फिल्म)
1951_गोयल सिने कारपोरेशन की फिल्मअदाओर
वाडिया फिल्म कीमदहोश*
1952_फिल्मीस्थान की *शबिस्थान,सावरवाल की आशिकाना ओर फाजली ब्रदर्स की *खुबसुरत
1953_तुने फिल्म कीबागी* केबार प्रोडक्शन की *चाचा चौधरी सनराईज फिल्म की *दानापानी सिल्वर फिल्म की *धून
1954_मोहला फिल्म की *ऐहसान,, तलवार फिल्म की इल्जाम,ब्लेक एण्ड व्हाइट मुवीज कीमस्ताना*
1955_सैंगल प्रोडक्शन की *रेलवे प्लेटफोर्म
1956_ए़,बी,एम_भाई भाई,रूप नगर की फिल्म_फिफ्टी फिफ्टीतलवार फिल्म कीमेम साहेबब्लेक एण्ड व्हाइट मूवीज कीपाकेटमार*
1957_श्री संगम चित्र की *देख कबीरा रोया
लईट एण्ड शेड की फिल्मगेट वे ऑफ इण्डियाबाम्बे टाकीज की फिल्मबेटी* मुवी स्टार की फिल्मछोटे बाबु* पी,एम, फिल्म की *समुन्दर एस,पी,पिक्चर्स की फिल्मशेरू*
1958_मुवीज स्टार की फिल्म आखरी दाव दोषी फिल्म कीचन्दन* दीप एण्ड प्रदीप प्रोडक्शन की फिल्मएक शोला* ऑल इण्डिया पिक्चर्स की खजांची
सादिक प्रोडक्शन की फिल्मखोटा पैसावर्मा पिकचर्स की फिल्मनाईट कल्बमिनर्वा की जेलरकात्रा फिल्म की अदालत*
1959_ ए,हिली,एम,की फिल्मबाप बेटेलाइट एण्ड शेड की फिल्मचाचा जिन्दाबादविश्वदीप फिल्म कीदुनिया ना मानेब्लेक एण्ड ब्हाइट मुवीज की फिल्ममोहर*
1960_सिल्वर फिल्म कीबहाना*
1961_लाईट एण्ड शेड की फिल्म संयोग मोहला फिल्म की *सेनापति
1962_किरण प्रोडक्शन की फिल्मअनपढ*
1963__ रंजीत की फिल्मअकेली मत जाइयोमूवी मोमेंट की फिल्मनींद हमारी ख्वाब तुम्हारे*
1964_एम,के,प्रोडक्शंन की फिल्मपरछाईयानटराज ,
गजल
लाईट एण्ड शेड की फिल्मजहानआराए,व्ही,एम,की फिल्मपूजा के फूलए,एल,एस,प्रॉेडक्शन की फिल्मसुहागनहिमालय फिल्म कीहकीकतब्लेक एण्ड व्हाइट मूवीज की शराबीपॄथ्वी पिक्चर्स कीवो कोन थी
1965_पी,आर,फिल्म कीबाम्बे रेडकोर्स* मधुछन्दाप्रोडक्शन की फिल्मनया कानूनकिरण प्रोडक्शन की फिल्मनीला आकाशअमर ज्योति की फिल्मरिश्ते नाते
1966_चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी की डाकघर टेकसीला फिल्मकीदुल्हन एक रात कीब्राइट फिल्म कीलडका लडकी ,प्रेम जी की फिल्मकी *मेरा साया
1967_मरकरी प्रोडक्शन की फिल्म”नैनिहालहरिनटराज की फिल्मघर का चिराग*
एस,एन,फिल्म की *जब याद किसीकि आती है लोकभारती की फिल्मनवाब सिराजुद्दौला*
1968_पंचदीप चित्र कीएक कली मुस्काई
1969_सुचित्रा कीचिराग*एंव *बी,आर,इशारा की फिल्मदस्तक*
उनकी आखरी फिल्म लैला मजनु थी (जिसे बाद मे संगीतकार जयदेब जी ने पुरा किया था) अचानक *14 जुलाई 1975 मुम्बई मे देहान्त होते ही भारतीय सिने संगीत की एकगहरा झटका लगा था।
जो जगह सूनी कर मदन मोहन चले गये थे वो जगह हमेशा खाली रहेगी,मदन मोहन अब हमारे बीच नही रहे लेकिन गजलो के बादशाहका संगीत हमारे कानोमे गूंजता रहेगा।
[ जयदेब गुप्ता मनोज़, झारखंड हेड ‘छत्तीसगढ़ आसपास’. प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर, छत्तीसगढ़.
संपर्क.94311 51220 ]●
■■■ ■■■