क्या आपको पता है बैंक से ज्यादा फायदेमंद है पोस्ट ऑफिस में बचत खाता का खोलना, जाने कैसे.
पोस्ट ऑफिस यानी डाक घर की बचत योजनाओं को सुरक्षित व अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर माना जाता है। पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाना कई मायनों में फायदेमंद माना जाता है। प्राइवेट बैंक की ही तरह पोस्ट ऑफिस बैंक में खाता खुलवाने पर ग्राहकों को कई सहुलियतें मिलती हैं। पोस्ट ऑफिस बैंक में खाता बड़ी आसानी से खोला जा सकता है।
खाता खोलना बेहद आसान,
जिस तरह प्राइवेट बैंक में विजिट कर खाता खोला जाता है ठीक उसी तरह पोस्ट ऑफिसी बैंक की ब्रांच में जाकर बचत खाता खोला जा सकता है। ब्रांच में जाकर आपको आवेदन फॉर्म लेकर भरना होता है और फिर जमा करवा देना होता है। इस फॉर्म के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने होते हैं। इसके अलावा केवाईसी भी जरूरी है। इसके साथ लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा। ग्राहक चाहे तो इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन फॉर्म हासिल कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि बचत खाते में 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस मेंटेंन जरूरी। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो जुर्माना देना होगा। इस सेविंग अकाउंट के तहत आपको 4 फीसदी की दर से वार्षिक ब्याज मिलता है।
एटीएम और चेकबुक की मिलती है सुविधा,
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट भी बैंकों के सेविंग्स अकाउंट जैसे ही होता है। इसमें भी आपको एटीएम और चेकबुक की सुविधा मिलती है। पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में 10 हजार रुपए तक के ब्याज पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है।
किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत,
इस अकाउंट को ओपन कराने के लिए आपको आईडी प्रूफ के रूप में मतदाता कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि की जरूरत होगी। इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के तौर पर बैंक की पासबुक, बिजली का बिल, फोन का बिल, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो भी देना जरूरी है। वहीं, ज्वाइंट खाते के लिए सभी संयुक्त खाताधारकों की फोटो चाहिए।
पोस्ट ऑफिस में मिलेते है ये फायदे,
पोस्ट ऑफिस की पहुंच सबसे ज्यादा है और यही वजह है कि पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट और पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है। पोस्ट ऑफिस एमआईएस (मासिक आय योजना) केंद्र सरकार द्वारा समर्थित सुरक्षित निवेश है। पोस्ट ऑफिस एमआईएस किसी व्यक्ति द्वारा या समान निवेश वाले 2 से 3 लोगों द्वारा खोला जा सकता है और यह 5 वर्षों के कार्यकाल के साथ आता है। सिंगल अकाउंट रखने वाले निवेशक 4.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, जबकि एक संयुक्त खाते के साथ निवेश राशि 9 लाख रुपये तक जा सकती है।
पोस्ट ऑफिस ऑफर कर रहा है ये स्कीम,
इंडिया पोस्ट कई छोटी बचत योजनाएं ऑफर करती हैं। पोस्ट ऑफिस बैंकों की तुलना में बेहतर ब्याज दरें भी ग्राहकों को ऑफर करता है। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ), सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी), 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, किसान विकास पत्र (केवीपी) और सीनियर सिटीजन सेविंग्स आदि शामिल है।