एमेजॉन प्राइम डे सेल ऑफर, यह 5 स्मार्टफोन डील्स है बेहद जबरदस्त.
Amazon 26 जुलाई से 27 जुलाई तक वार्षिक Prime Day शॉपिंग इवेंट का आयोजन करने वाला है। ई-कॉमर्स वेबसाइट इस दो दिवसीय सेल के दौरान प्राइम सदस्यों के लिए कई बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट ऑफर लेकर आएगी। स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांड्स जैसे OnePlus, Xiaomi, Samsung, Apple, HP, Sony, Amazfit और Lenovo इस सेल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। अमेज़न स्मार्टफोन्स पर इस सेल में 40 प्रतिशत तक की छूट प्रदान करेगा, जबकि इलेक्ट्रोनिक्स पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिलने वाली है। इसके अलावा, HDFC Bank के साथ भी पार्टनरशिप की घोषणा की गई है, जिसके तहत एचडीएफसी कार्डधारकों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा सके, जिसमें ईएमआई ट्रांसजेक्शन आदि शामिल होंगे। प्राइम सदस्यों को प्राइम डे सेल के दौरान Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीद पर 5 प्रतिशत रिवॉर्ड प्वाइंट्स प्राप्त होंगे।
ऐसे में आज हम आपके लिए इस सेल में कुल 5 ऐसे डिवाइस लेकर आए हैं जिन्हें आप दमदार डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.
रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स को फिलहाल 19,999 रुपए की कीमत पर बेचा जा रहा है. लेकिन सेल के दौरान इसकी कीमत पर डिस्काउंट मिल सकता है. हालांकि कीमत में कितना डिस्काउंट किया जाएगा फिलहाल इसके बारे में जानकारी नहीं है. एमेजॉन ने इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में रियर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जो 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है. इसमें 6.67 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 33W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है और 5000mAh की बैटरी.
एक और स्मार्टफोन जिस पर आप डिस्काउंट पा सकते हैं वो है वनप्लस 9R. फिलहाल ये फोन 39,999 रुपए में उपलब्ध है. वनप्लस 9R को नो कॉस्ट EMI के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा. 5G इनेबल्ड फोन में 6.55 इंच का फ्ल्यूड एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8705G प्रोसेसर दिया जाएगा. वहीं फोन में 4500mAh की बैटरी दी जाएगी.
तीसरा फोन iQOO Z3 है जिसकी कीमत 20,990 रुपए है. इसमें 6.58 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगा. वहीं इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G 5G प्रोसेसर मिलेगा. ये 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. फोन का रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा जिसमें आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
एपल आईफोन 11 की फिलहाल कीमत 54,000 रुपए है और इसकी कीमत में भी कटौती की गई है. आईफोन 11 में एपल का A13 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो लो लाइट डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं इसमें 6.1 इंच का LCD रेटिना डिस्प्ले दिया गया है. एपल का ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन दोनों वाटर और डस्ट ररिस्टेंट है.
Mi 10i 5G को भी 21,999 रुपए में बेचा जा रहा है. 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें रियर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जो 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरे का साथ आता है. फोन में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 4820mAh की बैटरी दी गई है जो 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.