






झारखंड आसपास, किसान दिवस पर प्रदर्शन
●किसान विरोधी काला कानून एवं बिजली बिल संशोधन वापस लो,मांग
-जयदेब गुप्ता मनोज़
-धनबाद से
किसान विरोधी 3 काला कानून वापस लो, बिजली 2020 संशोधन बिल वापस लो, मजदूरों को गुलाम बनाने वाली श्रम कोर्ड (संहिता) कानून खत्म करो, प्रधानमंत्री मोदी तुम शर्म करो किसान मजदूरों पर हमला बंद करो, देश के किसान तुम आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं। नारे के साथ किसान दिवस को एकजुटता दिवस के रूप में प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति धनबाद (झारखंड) के बैनर तहत रणधीर वर्मा चौक पर एकत्र हो कर किसान मजदूर कर्मचारियों की एकजुटता प्रदर्शित करते हुए, वक्ताओं ने कहा कि देश के अन्नदाता सड़क पर इस कड़ाके की ठंड में तीन काला कानून वापस लेने के सवाल पर आंदोलनरत है। इस आंदोलन में कई साथी शहीद भी हो गए लेकिन देश के अमेरिकी साम्राज्यवादी प्रस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान नहीं जा रहा, इनकी यह समझ साबित करता है कि किसान की जायज मांगों पर भाजपावाली केंद्र सरकार अड़ियल रवैए बना लिया है। हम लोग भी जिस किसान की वजह से पेट में अनाज मयसर होता है, उस अन्नदाता के साथ एकजुटता कायम करते हुए संघर्ष में साथ चलेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के कार्यकारी अध्यक्ष साथी हेमंत मिश्रा ने किया जबकि वक्ताओं में सीटू नेता साथी राम कृष्णा पासवान के अलावा सपन मांजी,देवाशीष वैद्य, सुरेश पासवान, संदीप आइच, लीलामय गोस्वामी, अमित कुमार, प्रकाश पासवान, बैजनाथ गुप्ता, सत्येंद्र कुमार, राहुल प्रसाद, राजीव रंजन, शुभम कुमार, शुभम बनर्जी , अलगू प्रसाद तथा सैकड़ों साथी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
chhattisgarhaaspaas
विज्ञापन (Advertisement)


















ब्रेकिंग न्यूज़
कविता
कहानी
लेख
राजनीति न्यूज़