साहित्यिक आसपास
●पुरवाही साहित्य समिति के वार्षिक सम्मान समारोह
●विशेष उपस्थिति-
श्रीमती छन्नी चंदू साहू,विधायक, खुज्जी
अरुण कुमार निगम, वरिष्ठ साहित्यकार
कुबेर सिंह साहू,वरिष्ठ साहित्यकार
छत्तीसगढ़ । छुरिया । साहित्यकार समाज का पथ प्रदर्शक होता है. साहित्य के माध्यम से जन जागृति आती हैं. साहित्यकार अपनी लेखनी से विभिन्न विसंगतियों पर प्रहार कर सुधारात्मक संदेश देते हैं. उक्त विचार श्रीमती छन्नी चंदू साहू, विधायक खुज्जी ने पुरवाही साहित्य समिति पाटेकोहरा विकासखंड छुरिया के चतुर्थ वार्षिक सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में व्यक्त किए. साहू छात्रावास छुरिया में 17 जनवरी को आयोजित साहित्यिक कार्यक्रम में
विधायक साहू ने कहा कि कवियों की रचनाओं में बहुत ही गहरी भाव छुपी हुई रहती है. एक ही शब्द के अनेक अर्थ के रुप में प्रयोग करते हैं. उन्होंने कहा कि साहित्यकार का समाज में एक अलग स्थान है. वह समाज को आईना दिखाने का काम करता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अरुण कुमार निगम, संस्थापक, छन्द के छ छत्तीसगढ़ व वरिष्ठ साहित्यकार दुर्ग ने कहा कि अच्छा लिखने के लिए हमको अच्छा पढ़ना भी जरुरी है. भले ही कम लिखें परन्तु पोठ लिखें. मातृभाषा में माटी की खूशबू रहती है. इसलिए साहित्यकारों को अपनी मातृभाषा में अधिक से अधिक रचनाकार कर उसे समृद्ध करना चाहिए. निगम ने छन्द के छ आंदोलन के बारे में भी प्रकाश डाला. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में कुबेर सिंह साहू वरिष्ठ साहित्यकार राजनांदगाँव, रितेश जैन ब्लाक अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी छुरिया, चन्दू साहू समाज सेवी, धर्मेन्द्र साहू अध्यक्ष, सरपंच संघ छुरिया, घम्मन साहू जिला पंचायत सदस्य राजनांदगाँव ,लेख चंद वर्मा समाज सेवी, गजेन्द्र हरिहारनो दीप अध्यक्ष, शिवनाथ साहित्य धारा डोंगरगाँव, नंद किशोर गुप्ता अध्यक्ष, साहित्य प्रवाह समिति डोंगरगढ़, वीरेन्द्र कुमार तिवारी वीरू वरिष्ठ कवि एवं मंच संचालक अर्जुनी ,महेन्द्र कुमार बघेल वरिष्ठ साहित्यकार डोंगरगाँव, अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा वरिष्ठ साहित्यकार बेमेतरा, लखन लाल साहू लहर अध्यक्ष, साकेत साहित्य परिषद् सुरगी ,राजनांदगाँव, डॉ. इकबाल खान अध्यक्ष, वनांचल साहित्य समिति मोहला, दर्वेश आनंद पत्रकार एवं रचनाकार बालोद,सचिन निषाद पूर्व अध्यक्ष साकेत साहित्य परिषद् सुरगी, कुलेश्वर दास साहू सचिव, साकेत साहित्य परिषद् सुरगी की उपस्थिति रही. अतिथियों ने छंदबद्ध रचनाकार राम कुमार चंद्रवंशी (बेलरगोंदी ) के छत्तीसगढ़ी छन्द संग्रह “छन्द झरोखा “का विमोचन किया. पुरवाही साहित्य सम्मान 2020 नंद कुमार साहू साकेत वरिष्ठ गीतकार मोखला, राम कुमार चंद्रवंशी कवि बेलरगोंदी,एवं दुर्गेश सिन्हा दुलरवा युवा रचनाकार दुर्रे बंजारी को प्रदान किया गया. सम्मानित रचनाकारों के सम्मान पत्र का वाचन अमृत दास साहू, युनुस अजनबी एवं कोमल सिंह गुरू ने किया. युवा कवि रमेश कुमार मंडावी ने” बेटी ” शीर्षक से गीत सुना कर आनंदित कर दिया. स्वागत भाषण पुरवाही के अध्यक्ष शिव प्रसाद लहरे, संचालन ओमप्रकाश साहू अंकुर संयोजक , एवं आभार प्रदर्शन शेर सिंह गोड़िया आदिवासी संरक्षक ने किया.
द्वितीय सत्र में हास्य कवि एवं पुरवाही के सचिव ग्वाला प्रसाद यादव नटखट के सरस संचालन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार प्यारे लाल देशमुख निकुम, बालोद ने की .काव्य पाठ करने वालों में वीरेन्द्र कुमार तिवारी वीरू, राज कुमार चौधरी रौना, कैलाश साहू कुंवारा, बलराम सिन्हा सुरगी, गुलशन बालाघाटी, प्यारे लाल देशमुख, मनीष साहू मन, गोवर्धन परतेती, अनिल कसेर उजाला, मुकेश हाड़गे, श्रीमती पद्मा साहू, दीपक गाजीपुरी, नंद किशोर साव नीरव, राजेन्द्र कुमार साहू भोथली
सम्मिलित है. आभार प्रदर्शन वरिष्ठ सदस्य एवं कवि दिनेश कुरेटी दिलेर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सदस्य लेखराम वर्मा , रमेश कुमार मंडावी, दिनेश कुमार कुरेटी दिलेर, नंद कुमार साहू नादान, जय प्रसाद देशलहरे, बेद राम पटेल, धनेश राम सिन्हा, राजेन्द्र कुमार साहू, जशवन्त सिन्हा, कोमल दास साहू गर्रापार, नरसिंह मंडावी, दुर्गेश सिन्हा दुलरवा, हेम लाल सहारे, देवेन्द्र कंवर , ओम प्रकाश साहू अंकुर, शिव प्रसाद लहरे, ग्वाला प्रसाद यादव नटखट, युनुस अजनबी, अमृत दास साहू, कोमल सिंह गुरू , गुणवन्त भीवगड़े, रोहित साहू, प्रदीप यादव का सहयोग सराहनीय रहा.
【 ●न्यूज़ डेस्क,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. 】