बस्तर से : शहनवाज़ खान की रिपोर्ट
●रक्तदान
●बचेली की बेटी निशा पाल ने किया रक्तदान कर दिया जीवन दान
छत्तीसगढ़:बचेली: मनुष्य जीवन भगवान का दिया हुआ सर्वश्रेष्ठ उपहार है। यह भी एक शाश्वत सत्य है कि जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु भी निश्चित है। मनुष्य शरीर नश्वर व क्षणभंगुर है। इस नश्वर मानव शरीर से दिया हुआ रक्त अगर किसी व्यक्ति की अंधेरी जिंदगी में उजियारा लेकर आता है तो इससे बड़ा पुण्य और परोपकार की बात क्या हो सकती है?
आज बचेली के अपोलो हॉस्पिटल में एक सप्ताह से भर्ती एक आदिवासी युवती मासे जो पहाड़ी के पीछे ग्राम करका की निवासी है उसका शरीर फूल गया और उसके शरीर में केवल 2 ग्राम ब्लड ही रह गया था उसके साथ कोई नही था तो अपोलो के डॉक्टर मोहिद्दीन साहब ने बैलाडीला रक्त ग्रुप के संचालक और पार्षद फ़िरोज़ नवाब को सूचना दी और कहा बी पॉजिटिव की रक्त की एकदम सख्त आवश्यकता है नही मिलने पर जान को भी खतरा है
इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से रोहित कोस्टी को मिला उसके बाद उन्होंने बड़ी तत्परता के साथ ब्लड का इंतजाम किया
सबसे खुशी की बात है कि इस अज्ञात युवती के लिए बचेली पोस्ट आफिस पे कार्यरत सुश्री निशा पाल ने स्वयं आकर अपना बहुमूल्य बी पॉजिटिव रक्तदान किया
बचेली की इस बेटी निशा पाल पे सभी को गर्व है और उसके सहकर्मी बघेल जी ने भी रक्त दान किया और बचेली के रतन बघेल और रितेश नेताम ने भी
अपना रक्त बी पॉजिटिव रक्तदान किया
और उसी समय एक पाढ़ापुर निवासी पारो जिसे एक बेहद दुर्लभ ग्रुप
ओ नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता थी जैसे ही उसके बारे पे जानकारी मिला रोहित कॉस्टि ने उनके भी रक्त का इंतजाम किया एनएमडीसी कर्मी श्री सुरेंद्र साहू ने अपना दुर्लभ रक्त ओ नेगेटिव का रक्तदान किया | इस तरह आज लगभग 6 यूनिट का रक्तदान हुआ वो भी बेहद अर्जेंट काल पे
इस तरह से बचेली एक मिनी भारत को प्रतिनिधित्व करता हैं
और सारे भारत के लोग एक साथ रहते हैं और हमेशा एक दुसरे की मदद के लिए आगे रहते है सबसे गर्व का विषय है कि अब हमारे इस रक्तदान के मुहिम में महिलाओं ने भी भागीदारी दी है इस बात से रक्तदान के क्षेत्र पे एक सकारात्मक पहल है और आज बचेली में बहुत से युवा रक्तदान के क्ष्रेत्र पे स्वयं सेवी होकर कार्य को कर रहे है जैसे अजय उइके विकास सिंह सुनील गाईन विशाल सिंह,विक्रांत भारती, अविनाश सरकार,प्रदीप गुप्ता ,योमेश साहू, बल्लू नंदू और भी बहुत से युवाओ की मौजूदगी में रक्त दान किया गया है।जो बचेली कि एक सराहनीय पहल है।
【 ●शहनवाज़ खान,ब्यूरो प्रमुख,’छत्तीसगढ़ आसपास’. ●प्रिंट एवं वेबसाइट वेब पोर्टल, न्यूज़ ग्रुप समूह,रायपुर,छत्तीसगढ़. 】
●●● ●●●